Homeफीचर्डBCCI के इस रुख ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए, ICC चैम्पियन...

संबंधित खबरें

BCCI के इस रुख ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए, ICC चैम्पियन ट्राफी के आयोजन से भारतीय खिलाड़ियों को खतरा!

ICC चैम्पिन ट्राफी का 9 वां सीजन 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना तय हुआ है, इसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी, ये टीमें वह हैं जो पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में टॉप 8 रैंकिंग में शामिल थीं। इस रैंकिंग में भारतीय टीम भी शामिल है, लेकिन भारत सरकर कुछ सुरक्षा कारणों की बजह से पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों को भेजना नहीं चांहती, जिसको लेकर दुबई में ICC ने एक बैठक का आयोजन किया है इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह और पाक बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी शामिल हुए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैंसला

इस दौरान भारत की तरफ से स्पष्ट कहा गया कि हम किसी भी परिस्थिति में अपने खिलाड़ियों को पाक दौरे पर नहीं भेजेंगे और वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चांहता है कि भारतीय खिलाड़ी हमारी मेजबानी में ही चैम्पियन ट्राफी खेलें। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ऐसी परिस्थितियों में यह टूर्नामेंट साल 2023 में हुए एशिया कप की तर्ज पर काराया जाएगा, जिस दौरान कुछ मुकाबले पाकिस्तान में और कुछ श्रीलंका में खेले गए थे।

BCCI के खिलाफ नहीं जा सकता ICC

इस दौरान ICC बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, सूत्र ने कहा, “हर सदस्य बोर्ड की बैठकों में चर्चा के लिए यह सवाल उठा सकते हैं और फिर उस पर मतदान होगा, लेकिन अगर सरकार (किसी सदस्य देश की) स्पष्ट रूप से कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते हैं, तो आईसीसी को एक विकल्प तलाशना होगा। क्योंकि आईसीसी बोर्ड का रुख यह है कि वह अपने सदस्यों से अपनी ही सरकार द्वारा जारी किसी भी नीति/निर्देश के खिलाफ जाने की उम्मीद नहीं करता है।”

ICC ट्राफी में शामिल होने वाले 8 देश

आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 8 देश इस प्रकार हैं, भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्ताना, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय