HomeIPL 2024CSK का बदलेगा कप्तान! रायडू के बयान ने किया सबको हैरान, माही...

संबंधित खबरें

CSK का बदलेगा कप्तान! रायडू के बयान ने किया सबको हैरान, माही बीच IPL छोड़ देंगे कप्तानी?

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत होने में मात्र चंद दिनों का समय बचा है इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जानकारी के मुताबिक पता चला कि CSK के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू जो अब क्रिकेट जगत से सन्यास ले चुके हैं, हालांकि अब ये IPL के दौरान कमेंटेटर के तौर पर स्टार स्पोर्ट्स के साथ दिखाई देंगे। इन्होंने अभी हालिया समय में एक बयान दिया था, जिसने सभी फैंस को हैरान करके रख दिया।

रायडू का बयान

दरअसल, अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘इंपैक्ट प्लेयर नियम के जरिए धोनी बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं। यह साल सीएसके के लिए बदलाव वाला हो सकता है। अगर यह उनका आखिरी साल है, अगर वह कुछ साल और खेलते हैं तो वह कप्तान होंगे। मैं चाहूंगा कि वही कप्तान रहें।’

माही का IPL करियर

आपको बता दें, माही 16 साल के आईपीएल करियर के दौरान अब तक कुल 250 मैच खेल चुके हैं, जिस दौरान धोनी ने 5082 रन बनाने का काम किया और अपनी टीम सीएके को पांच बार चैम्पियन भी बनाया, इस दौरान इनके बल्ले से कोई खास सफलता देखने को नहीं मिली, वहीं प्रीमियर लीग के इतिहास में धोनी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनें हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय