HomeIPL 2024‘इस खिलाड़ी को IPL में मिल रहा योग्यता से अधिक पैसा....’,स्टार ऑलराउंडर...

संबंधित खबरें

‘इस खिलाड़ी को IPL में मिल रहा योग्यता से अधिक पैसा….’,स्टार ऑलराउंडर पर एबी डिविलियर्स ने दिया विवादित बयान

19 दिसंबर को IPL 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के बाद सबसे महंगे और योग्यता के बावजूद कम पैसा पाने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक बहस जारी है। दरअसल इस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस पर करोड़ों की वर्षा करते हुए उन्हें 20.5 करोड रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया,जबकि KKR ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जिसके बाद वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

बाहरी खिलाड़ियों पर हो रही इस कदर धन वर्षा के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भड़क उठे थे, उन्होंने कहा था कि, ऐसे तो विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को 35-40 करोड़ रूपए मिलने चाहिए। कई अन्य दिग्गजों ने भी कुछ इसी तरह की बयानबाजी की थी। अब इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी एक विवादित बयान देकर कूद पड़े हैं। डिविलियर्स ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन के IPL सैलरी पर सवाल उठा दिया है। आरसीबी के इस पूर्व प्लेयर का मानना है कि,सैम करन को IPL में उनकी योग्यता से अधिक पैसे मिल रहें हैं।

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एक सवाल ( कौन से खिलाड़ी को IPL में उसकी क्षमता के मुकाबले अधिक पैसे मिल रहे हैं?) के जवाब में कहा कि, “मुझे विवादित बयान देना या फिर विवादास्पद होना पसंद नहीं है। लेकिन, मेरी राय में, पिछले कुछ वर्षों से सैम करन को अत्यधिक सैलरी दी जा रही है। वह कोई बुरा खिलाड़ी नहीं है, और मुझे वो पसंद भी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह काफी साल पहले की बात है। मुझे नहीं लगता कि उनका हाल फिलहाल में बहुत अच्छा IPL सीजन रहा है।“

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि, “इसके अलावा, इंग्लैंड के लिए भी उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सैम करन अधिकांश वर्ल्डक्लास खिलाड़ियों की तरह चीजों को बदल सकता है। मुझे अब भी लगता है कि, वह एक अद्भुत खिलाड़ी है। मुझे बस यही लगता है कि पिछले कुछ वर्षों से उसे IPL में बहुत अधिक सैलरी दी गई है। फ्रेंचाइजियों के लिए शायद यह एक अच्छा कदम होता कि अगर वे करन पर इतना पैसे नहीं लुटाते, तो उन्हें अलग-अलग खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुछ फंड उपलब्ध होते।”

बताते चलें कि, सैम करन पिछले दो सीजन से PBKS के साथ हैं, जहां उन्हें 18.50 करोड़ सैलरी के रूप में मिल रहा हैं। परन्तु उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नही रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय