IPL 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए। इस ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर करोड़ों की बारिश की गई। जिसके चलते सबसे महंगा खिलाड़ी होने के पुराने सभी रिकॉर्ड धराशाई हो गए। 19 दिसंबर को हुए ऑक्शन में सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस पर करोड़ों की वर्षा करते हुए उन्हें 20.5 करोड रुपए में अपने स्क्वायड का हिस्सा बनाया।
ऐसा करके पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से 20 करोड रुपए से अधिक की बोली में अपने आपको पाया था। परन्तु उनका रिकॉर्ड महज 1 घंटे तक ही कायम रह सका। ऑक्शन के अगले हिस्से में पैट कमिंस के हमवतन गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। जिसके बाद वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने ऑक्शन और आगामी सीजन को लेकर अपनी बात रखी है। लिसनर स्पोर्ट से बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने कहा कि “मुझे लगता है कि यह अपेक्षा के साथ में आती है। जैसे ही आपके पास पर्याप्त धनराशि होती है या आप किसी टीम में सबसे अधिक पैसे पाने वाले खिलाड़ियों में से एक होते हैं, तो निश्चित रूप से आपसे उम्मीदें होती हैं।”
मिचेल स्टार्क ने आगे कहा कि,“अगर मैं थोड़ा छोटा होता और मेरे पास जो अनुभव है, उनमें से कुछ नहीं होता, तो शायद मुझ पर इसका अलग प्रभाव पड़ता, लेकिन रास्ते में काफी उतार-चढ़ाव और जो सफर गुजरा है, उसके चलते आप शायद थोड़ा आसानी से इससे भी गुजर जाएंगे।”
🗣️Mitchel starc about people’s expectations from him after becoming the most expensive player in the auction
— Knight Vibe (@KKRiderx) December 22, 2023
(LiSTNER Sport Youtube) pic.twitter.com/xO0eOedog2
बताते चलें कि, मिचेल स्टार्क ने अपना आखिरी IPL मैच साल 2015 में खेला था। उसके बाद से उन्होंने अपने देश की टीम को प्राथमिकता देने के तर्ज पर अपने आप को इससे दूर रखा था। हालांकि एक फिर से वह इस लीग में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।