Homeफीचर्डअमेरिका के ये तीन शहर करेंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी,...

संबंधित खबरें

अमेरिका के ये तीन शहर करेंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, ICC ने दी बड़ी अपडेट

जहां एक तरफ भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंच सज चुका है। वहीं ICC ने अगले वर्ष होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भी प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है। T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून के महीने में होना है।इस मेगा इवेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ICC ने इस आयोजन के लिए अमेरिका के तीन शहरों के नाम का निर्धारण कर दिया है। इन्हीं शहरों में T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले आयोजित होंगे।

ICC के द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन के लिए अमेरिका के चुने गए तीन शहरों में न्यूयॉर्क फ्लोरिडा और डलास का नाम शामिल है।न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी और डलास में ग्रैंड प्रेयरी में ये मुकाबले खेले जाएंगे।

https://x.com/ICC/status/1704654391385485399?s=20

ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने इन आयोजन स्थलों का ऐलान करते हुए वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “हमें संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो अब तक के सबसे बड़े ICC पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, जिसमें 20 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।संयुक्त राज्य अमेरिका रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण बाजार है और ये स्थान हमें दुनिया के सबसे बड़े खेल बाजार में अपनी पहचान बनाने का उत्कृष्ट अवसर देते हैं।”

बताते चलें कि, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले का आयोजन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में आइजनहावर पार्क में किया जा सकता है। यहां 34,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। जिसके चलते बड़ी संख्या में दोनों देशों के प्रशंसक इस महत्वपूर्ण मुकाबले का आनंद ले पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय