भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क और दिग्गज ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से एक दिन पूर्व गुरुवार को इसकी पुष्टि की है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के समापन के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है, एशेज सीरीज के दौरान मिशेल स्टार्क के कंधे में चोट लगी थी, चोटिल होने के बावजूद उन्होंने न सिर्फ एशेज सीरीज खेली बल्कि 23 विकेट चटकाकर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी अपने नाम किया। परंतु बाद में उनकी कमर में दर्द होने के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 और एक दिवसीय सीरीज मिस करना पड़ा था।
मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने की जानकारी देते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि,“स्टार्क यहां हैं। वह कल खेलना चाहता है लेकिन उम्मीद है कि वह बाद में सीरीज के लिए उपलब्ध रहेगा। मैक्सवेल के लिए भी यही बात है।”
कमिंस ने आगे कहा कि,”मिशेल स्टार्क नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं और सब कुछ तेज गेंदबाज की योजना के अनुसार हो रहा है।”
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।