Homeफीचर्डIND VS ENG 2nd Test में इन 2 पलों ने लूट ली...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 2nd Test में इन 2 पलों ने लूट ली महफ़िल..Rohit Sharma और Shreyas Iyer ने बवाल काट दिया

IND VS ENG 2nd Test में इन 2 पलों ने लूट ली महफ़िल..बाज़ का झपट्टा और रॉकेट थ्रो..भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में वैसे तो हमने यशस्वी का कमाल का दोहरा शतक देखा..शुबमन गिल का दिल जीत लेने वाला कमबैक शतक देखा..बूम-बूम बुमराह की घातक गेंदबाजी देखी..एक बार फिर रोहित शर्मा की गाली सुनी..लेकिन बाज़ का झपट्टा और रॉकेट थ्रो ने लूट ली महफ़िल और जीत लिया सबका दिल।

सबसे पहले बात करते हैं..बाज़ के झपट्टे की..तो..दरअसल..टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक अलग ही अंदाज में दिखे। बल्लेबाजी में वह बेशक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों, लेकिन कप्तानी और फील्डिंग में उन्होंने कमाल कर दिया है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्लिप में ओली पोप का एक बेहतरीन कैच लपका। रोहित शर्मा का यह कैच इतना शानदार था कि खुद ओली पोप को भी यकीन नहीं हो रहा था। दरअसल..

बाज़ का झपट्टा
• 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन की ऑफ स्टंप पर जाती हुई गेंद पर ओली पोप ने तेजी से बल्ला घुमाया।
• गेंद में भी काफी गति थी..ऐसे में गेंद बैट का मोटा किनारा लेते हुए विकेट के पीछे तेजी से निकली, लेकिन रोहित शर्मा पूरी तरह से चौकन्ने थे।
• जैसे ही गेंद और बैट का संपर्क हुआ रोहित ने स्लिप में बाज की तरफ झपट्टा मारकर एक हाथ से कैच को अपने पंजे में जकड़ लिया।
• इस तरह खेल के चौथे दिन इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा।
• यह वही ओली पोप हैं जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में अकेले दम पर शतक लगाकर टीम इंडिया से मैच को छीन लिया था।
• लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में पोप बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

फिर इसके बाद हमें देखने को मिला रॉकेट थ्रो..दरअसल..बाजबॉल का तोड़ निकालने के लिए बार-बार फील्ड सेटिंग बदली जाने लगी। बावजूद इसके पिछले 10 ओवर से कोई विकेट नहीं आया था। जीत का अंतर घटकर 179 रन ही रह गया था। स्टोक्स और बेन फोक्स के बीच साझेदारी पनपने लगी थी, तभी श्रेयस अय्यर ने एक जादुई डायरेक्ट थ्रो या यूँ कहें रॉकेट थ्रो से बेन स्टोक्स को रन आउट कर दिया।

रॉकेट थ्रो
• पारी के 53वें ओवर में और लंच के बाद 10वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर बेन फॉक्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद स्क्वायर की ओर लुढ़क गई।
• फोक्स और स्टोक्स रन चुराना चाहते थे, लेकिन वो यह भूल गए थे कि श्रेयस अय्यर मुस्तैद हैं।
• वह मिडविकेट से दौड़ते हुए आए और एक शानदार पिकअप करते हुए अचूक रॉकेट थ्रो मारा।
• डायरेक्ट हिट लगते ही भारतीय खेमे में जोश भर गया।
• थर्ड अंपायर से पूछा गया।
• टीवी रिप्ले में साफ नजर आया कि स्टोक्स कुछ इंच दूर रह गए।

आपके हिसाब किस पल ने लूटी महफ़िल और जीता आपका दिल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय