Homeफीचर्डबदल सकता है एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले का वेन्यू, कोलंबो...

संबंधित खबरें

बदल सकता है एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले का वेन्यू, कोलंबो की जगह….

मंगलवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। लो स्कोर वाले इस एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.01 ओवर में 213 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर सिमट गई। भारत अब आगामी 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनललिस्ट(श्रीलंका या पाकिस्तान) से भिड़ता हुआ नजर आएगा। परंतु उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल फाइनल मुकाबले के वेन्यू को शिफ्ट किया जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम को देखते हुए यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में रिप्लेस किया जा सकता है।

पल्लेकेले स्टेडियम में ग्रुप-स्टेज के तीन मैचों का आयोजन हुआ था। जिसमें 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया महामुकाबला भी शामिल था। हालांकि, यह मैच बारिश से धुल गया और भारत द्वारा अपनी पहली पारी में 266 रन बनाने के बाद इस मैच को रद्द करना पड़ा। दूसरी तरफ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकेले में हुआ पहला मैच सुचारू रूप से संपन्न हो गया था। इसके अलावा भारत और नेपाल के बीच भी इसी मैदान पर जंग हुई थी। जिसमें भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। परंतु यह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था और डकवर्थ लुईस नियम के तहत ही परिणाम निकल सका था।

यह टूर्नामेंट बुरी तरीके से बारिश से प्रभावित रहा है। आपको याद होगा भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच भी बारिश के चपेट में आया था और रिजर्व डे के दिन इसका रिजल्ट निकला था। जिसमें भारतीय टीम ने 228 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे ACC फाइनल मुकाबले को लेकर किसी भी तरीके का रिस्क नहीं लेने वाला है। हालांकि फाइनल मुकाबले के वेन्यू बदलने को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा फाइनल मैच एकमात्र ऐसा मैच था, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वास्तव में फाइनल मैच का वेन्यू बदल जाएगा या फिर इसे रिजर्व डे के भरोसे छोड़ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय