HomeIPL 2024IPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी 9 साल बाद कर रहा...

संबंधित खबरें

IPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी 9 साल बाद कर रहा वापसी, KKR ने इस पर जान लुटा दी

हम यहां बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली फ्रेचाइजी KKR यानी कोलकाता नाइंट राइडर्स के बारे में। जहां अय्यर की मेजबानी में IPL के इतिहास का एक सबसे महंगा खिलाडी खेलते हुए नजर आएगा। वैसे तो मिनी ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश कई फ्रेंचाइजियों ने की लेकिन KKR ने इसका पीछा नहीं छोड़ा। दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में बोली लगने के दौरान इस खिलाड़ी की कीमत इतनी बढ़ गई कि ये प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी सावित हुआ और अंतत: इसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रु में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस बार ये फ्रेंचाइजी पूरे IPL के लिए बेहद खास होने वाली है। क्योंकि इसमें अय्यर कप्तानी करने जा रहे हैं, जो अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा नहीं रहे।

9 साल बाद IPL में इस विदेशी खिलाड़ी ने की वापसी

दरअसल, इस खिलाड़ी का नाम मिचेल स्टार्क है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों कि लिस्ट में शुमार हैं, इन्होंने 9 साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की है। स्टार्क ने पिछली बार साल 2014 व 2015 में RCB टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान इस हरफनमौला खिलाड़ी ने गेंदबाजी की जहां साल 2015 में इन्होंने कुल 17 मुकाबले खेले और 34 विकेट चटकाने में कामयाब किया तो वहीं साल 2014 लीग के दौरान इन्होंने 14 मैच में गेंदबाजी की जिसमें 14 ही विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं अब इन्होंने फिर इंडियान प्रीमियर लीग की ओर रुख किया है जिसमें देखना है कि इनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।

आपको बता दें, साल 2018 में भी मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.40 करोड़ रूपए खर्च किए, लेकिन कुछ समस्यों के चलते ये उस दौरान नहीं खेल पाए। हालांकि, अब फिर इसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए इस फ्रेंचाइजी ने पिछले के मुकाबले लगभग तीन गुना अधिक रकम खर्च कर दी। अब देखना है कि ये खिलाड़ी KKR को चैम्पियन बनाने में कायाब होता है कि नहीं और वहीं आपको बता दें इस बार इस फ्रेंचाइजी पर सभी दर्शकों की निगाहें गढ़ी रहेंगी क्यों इस टीम की मेजाबानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं जिन्हें BCCI नें अपने संट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया। इस दौरान अय्यर भी टीम को चैम्पियन बनाने में अपनी जीजान लगा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय