HomeIPL 2024कौन हैं ये पांच विदेशी खिलाड़ी? जो IPL 2024 के दौरान डेब्यू...

संबंधित खबरें

कौन हैं ये पांच विदेशी खिलाड़ी? जो IPL 2024 के दौरान डेब्यू करने जा रहे हैं

प्रीमयर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट होता है जिसमें देश के ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत में अपनी किस्मत चमकाने का मौका मिलता है। जी हां हम इसी कड़ी में बात कर रहे हैं भारतीय सरजमीं पर आयोजित होने वाले IPl टूर्नामेंट की, जिसके साल 2024 के सीजन में पांच विदेशी खिलाड़ी डेब्यू करने जा रहे हैं जिसके बारे में हम जानने का प्रयास करेंगे कि कौन सा खिलाडी किस देश का है और उसका हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है।

1- रचिन रवीन्द्र

इस कड़ी के हमारे पहले खिलाड़ी न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र हैं, जो टीम इंडिया के महान खिलाड़ी एमएस धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं, इन्हें खरीदने के लिए CSK ने 1.8 करोड़ रूपए खर्च किए। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने पिछले महीने खेली गई द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इन्होंने 240 रनों की शानदार पारी खेली।

2- जेराल्ड कोएत्जी

हमारी इसी कड़ी के दूसरे खिलाड़ी द.अफ्रीका के जेराल्ड कोएत्जी हैं, इस पेसर गेंदबाज को गुजरात टाइटंस ने मिनी ऑक्शन के दौरान 5 करोड़ रूपए में खरीदा था। ये खिलाड़ी अब तक अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए चार टी-20 मैच खेल चुका हैं जिसमें इन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं वहीं पिछले साल खेले गए वनडे विश्वकप के दौरान इन्होंने 18 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए काफी धमाकेदार कॉरवा कर दिखाया।

3- दिलशाद मदुशंका

हमारी इस कड़ी के तीसरे खिलाड़ी श्रीलंका के बांए हाथ के तेज गेंदबाज दिलशाद मदुशंका हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन के दौरान 4.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। उम्मीद है कि ये इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की MI फ्रेचाइजी में डेब्यू कर सकते हैं।

4- शमर जोसेफ

हमारी कड़ी के अगले और चौथे खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ हैं जो लखनऊ सुपर जायंट्स में मार्क वुड के स्थान पर शानिल हुए हैं। अभी हालिया समय में आयोजित हुए वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इन्होंने अपने देश के लिए ऐसी घातक गेंदबाजी की जिसमें 13 विकेट लेने काम किया, इनके इस प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला और साथ ही ये आईसीसी की पसंद भी बने हैं, जिसके चलते इन्हें बतौर गेंदबाज फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड भी दिया।

5- अज़मतुल्लाह उमरज़ई

हमारी इसी कड़ी का अंतिम और पांचवा हिस्सा अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई हैं, जो गुजरात टाइटंस की पसंद बने हैं जिसके चलते GT नें इन पर 50 लाख रुपए खर्च किए। उम्मीद है कि ये इस बार प्रीमियर लीग में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं अगर इनके कुछ खास प्रदर्शन की बात करें तो इस दांए हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 8 पारियां खेलते हुए 97.78 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाने का शानदार कॉरवा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय