HomeIPL 2024पंजाब किंग्स के कैंप में हुई गब्बर की वापसी, जानें PBKS का...

संबंधित खबरें

पंजाब किंग्स के कैंप में हुई गब्बर की वापसी, जानें PBKS का सबसे महांगा खिलाड़ी और कुछ ऑकडे

टीम इंडिया का जाना माना चेहरा गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन अपनी लोकप्रियता के चलते सोशल मीड़िया की काफी सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं, वहीं अब इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है जिसमें ये बल्लेबाज पंजाब किंग्स फ्रेंचाईजी का मुख्य हिस्सा है और अब ये प्रीमियर लीग के दौरान अपने बल्ले से कॉरवा दिखाते नजर आएंगे। गब्बर प्रेक्टिस के लिए अपनी टीम में शामिल हो चुके हैं इनकी टीम में एंट्री का वीडियो किंग्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला है।



कौन होगा पंजाब किंग्स का कप्तान

आपको बता दें, लीग के इस सीजन में धवन पीबीकेएस की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे वैसे तो इन्होंने साल 2022 में इस टीम में पहला कदम रखा था जबकि उस समय टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथो में थी, फिर 2023 लीग से पहले गब्बर को मेजबानी थमा दी गई, वहीं अगर पिछले सीजन में किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान 14 मैचों में से 6 में जीत के साथ 8 में हार का सामना करना पड़ा और इस फ्रेंचाइजी का 8वां स्थान रहा। वहीं इस सीजन में धवन की मेजबानी में पंजाब किंग्स क्या मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेगी क्योंकि इस टीम में आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी भी शामिल है।

PBKS का सबसे महागा खिलाड़ी कौन है ?

पिछले सीजन के दौरान इस फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपए खर्च करके सबसे महंगा खिलाड़ी सैम कर्रन को खरीदा था, जोकि इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं और ये इस सीजन में भी मैदान पर दिखाई देंगे। आपको बता दें, पिछले सीजन में ये हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी था, जबकि अब प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में इनका तीसरा स्थान है, इनसे पहले मिचेल स्टार्क(24.75 करोड़) और फिर दूसरे पैट कमिंस(20.5 करोड़) का नाम आता है।

सैम करन का पिछले सीजन का रिकॉर्ड

सैम करन ने पिछले सीजन के प्रीमियर लीग के दौरान 7 मैचों में 142 रन लेने के साथ 5 विकेट झटकने का काम किया, वहीं अब देखना यह है कि ये खिलाड़ी इस सीजन में क्या प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहेगा और इस बार धवन की मेजबानी वाली पंजाब किंग्स किस मुकाम तक पहुचेगी।

पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत भाटिया, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, क्रिस वोक्स, विदवथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय