Homeफीचर्डबीच IPL World Cup 2023 के फाइनल को लेकर कंगारू क्रिकेटर ने...

संबंधित खबरें

बीच IPL World Cup 2023 के फाइनल को लेकर कंगारू क्रिकेटर ने दिया अतरंगी बयान,करा ली अपनी बेइज्जती

भारत की मेजबानी में आगामी 5 अक्टूबर से ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। 12 साल बाद यह दूसरा मौका होगा जब भारत ICC के इस बड़े इवेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने मेजबानी का जिम्मा संभाला था। उस दौरान टीम इंडिया ने इतिहास को दोहराते हुए 28 वर्षों के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दूसरी बार ट्राफी पर कब्जा जमाया था।

इस वक्त जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट के त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर है। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप को लेकर भी बयानबाजी का दौर चल रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर एक अजीबो-गरीब भविष्यवाणी कर दी है। जिस कारण वह सुर्खियों में हैं।

मिचेल मार्श का बयान

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से IPL 2023 में हिस्सा ले रहे मिचेल मार्श ने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा कि, “इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 450 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। जिसके जवाब में टीम इंडिया 65 रनों पर ऑल आउट हो जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह बड़ा स्कोर खड़ा करने में मेहमान टीम के केवल 2 विकेट गिरेंगे।”

मिचेल मार्श के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जगहंसी हो रही है। वैसे तो क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसलिए इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। परंतु फिर भी मिचेल मार्श का यह बयान बचकाना लगता है।

World Cup 2003 के फाइनल में हुई थी भिड़ंत

आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में केवल एक बार ऐसा संयोग बना है। जब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हुई हैं। साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 125 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं ने निर्धारित 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में भारतीय टीम वीरेंद्र सहवाग के 82 और राहुल द्रविड़ के 47रनो के बावजूद 39.2ओवर में 234 रनों पर सिमट गई थी।इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 121 गेंदों पर 140रन रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। परंतु वह दौर कुछ और था और यह दौर कुछ और है।अब भारतीय टीम की विश्व क्रिकेट में तूती बोलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय