मंगलवार को आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।यह मैच भले ही आयरलैंड और बांग्लादेश के लिए अच्छा नहीं रहा, परंतु मुकाबले के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को जबरदस्त फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आयरलैंड-बांग्लादेश मैच रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीका सुपर लीग की अंक तालिका में आठवें पायदान पर पहुंच गया। जिसके चलते उसे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे एंट्री मिल गई।
यदि अब आयरलैंड तीन मैचों के वनडे सीरीज में से बचे हुए दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल भी हो जाता है। तब भी वह आठवें पायदान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका को पीछे नहीं छोड़ पाएगा। उसे मजबूरन नौवें पायदान पर रहते हुए सीरीज का समापन करना होगा। ऐसे में आयरलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। यदि आयरलैंड को आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है तो उसे 18 जून से 9 जुलाई के बीच चलने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपनी जगह बनानी होगी।
कोच ने जाहिर की खुशी
वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए क्वालीफाई करने पर दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच रॉब बॉल्टर ने प्रसन्नता जाहिर की है।उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि, “हम सीधे क्वालीफाई करके काफी खुश हैं। क्योंकि अब हमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना पड़ेगा। हालांकि यदि हम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेते तो वह भी हमारे लिए बेहतर होता। क्योंकि हमने काफी कम द्विपक्षीय सीरीज खेले हैं।”
बताते चलें कि, दक्षिण अफ्रीका ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला बीते 2 अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। परंतु अब उसे आगामी 30 अगस्त तक एक भी मुकाबला नहीं खेलना है। ऐसे में जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 5 अक्टूबर से मंच सजेगा तब उसके खिलाड़ियों के अधिक मुकाबलों में न खेलने का कमजोर पक्ष दिख सकता है।