मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। मंगलवार शाम खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस(65 रन,41गेंद) और ग्लेन मैक्सवेल(68रन,33 गेंद) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। परंतु दूसरी पारी में रात के वक्त एक ऐसा सूर्य उदय हुआ।जिसकी चमक ने न सिर्फ 200 रनों के स्कोर को बौना साबित कर दिया बल्कि RCB के लिए सूर्यास्त जैसा माहौल भी खड़ा कर दिया।
MI ने लगाई लम्बी छलांग
इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए MI के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 35 गेदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237 का रहा। इसके अलावा युवा प्रतिभा नेहाल वडेरा ने भी शानदार अर्धशतक जमाया। इस जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में पांच पायदान की लंबी छलांग लगाकर टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले में मिली हार से RCB को जबर्दस्त नुकसान झेलना पड़ा है। इस मैच के बाद जहां MI की टीम 8वें से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं RCB सातवें पायदान पर है, और प्लेऑफ के लिए उसकी उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है।
अंक तालिका की स्थिति
IPL 2023 के मौजूदा अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम इस समय 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर, चेन्नई सुपर किंग्स 13 अंकों के साथ दूसरे, मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ तीसरे और लखनऊ की टीम 11 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है। इसके अलावा RR,KKR,RCB, PBKS के पास 10अंक एवं SRH और DC के पास 8 अंक है। मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो फिलहाल अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। परंतु इस सीजन क्वालिफिकेशन के लिए टीमों को कम से कम 16 अंकों की जरूरत होगी। जिसके बाद ही वह क्वालिफिकेशन के लिए अपना दावा ठोक पाएंगी। जबकि 18 अंक प्राप्त करने वाली टीम सीधे क्वालीफाई कर जाएगी।
RCB का सूर्यास्त
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे अपने बचे हुए तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। उसके लिए ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल है। क्योंकि उसे अगले तीन मुकाबलों में गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है। कोई चमत्कार ही उसे इन मजबूत टीमों से मैच जिता पाएगा। यदि वह इन तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल होती है, तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। परंतु ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है। इसलिए आप कह सकते हैं कि इस सीजन RCB का लगभग सूर्यास्त हो चुका है।