HomeT20 WorldCup 2024टीम इंडिया की चैंपियनशिप पर रोहित ने क्यों चखा स्टेडियम की मिट्टी...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया की चैंपियनशिप पर रोहित ने क्यों चखा स्टेडियम की मिट्टी का स्वाद? कप्तान ने खुद किया खुलासा

जब से भारतीय टीम चैंपियन बनी है तभी से बारबाडोस क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों की एक्टिविटी के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। जो चांहे सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर हो या फिर चैंपियंशिप बनने के बाद टीम इंडिया के जश्न मनाने का। दरअसल, इस समय हम जिस वाक्या(द्रश्य) या वीडियो का जिक्र कर रहे हैं वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बारबाडोस क्रिकेट मैदान की मिट्टी चखने का है, ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो क्रिकेट फैंस का दिल छू रहा है। इस वीडियो को लेकर रोहित शर्मा ने खुद ही बयान दिया। आइये जानते हैं कि कप्तान ने अपने बयान में क्रिकेट मैदान की मिट्टी चखने का क्या राज बताया है?

कप्तान का बडा बयान

मुकाबले के बाद हिटमैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बारबाडोस क्रिकेट मैदान की मिट्टी चखने को लेकर कहा, “मैं उन चीजों का वर्णन नहीं कर सकता और कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था, बस उस पल में घटित हो गया। मैं बारबाडोस और इस पिच को जीवन भर याद रखूंगा। इसलिए मैं इसका एक टुकड़ा अपने साथ रखना चाहता था, वे पल मेरे लिए बहुत खास हैं।”

दरअसल, जिस क्रिकेट स्टेडियम या क्रिकेट मैदान पर रोहित शर्मा की कप्तानी ने टीम इंडिया को ICC का टी20 चैंपियन बनाय, उस ऐतिहासिक स्थान या उस पल को आखिरकार भूला भी कैसे जा सकता है, इसलिए हिटमैन ने उस पल को और यादगार बनाने के लिए स्टेडियम की मिट्टी को चखकर अपने अंत:करण में बसाना चांहा, ताकि वो उस मिट्टी के कर्ज को हमेशा याद करते रहें।

कैसा रहा रोहित शर्मा का टी20I प्रदर्शन?    

अपने पूरे टी20 इंटरनेशनल करियर में हिटमैन ने अब तक 159 मुकाबलों में भाग लिया, जहां 151 परियों में बैटिंग करते हुए 140.89 के स्ट्राइक रेट व 32.05 के औसत से 4231 रन बनाए। जिसमें इनके 5 शतक व 32 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान इनका सर्वाधिक रन स्कोर 121 का रहा। इसी बीच रोहित ने 9 पारियों में गेंदबाजी भी की जहां इन्हें एक विकेट के रूप में सफलता भी हाथ लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय