Homeworld cup 2023टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर होंगे श्रेयस...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर?

करीब 6 महीने के बाद वापसी करने वाले टीम इंडिया के मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। श्रेयस अय्यर ने एशिया कप 2023 में दो शुरुआती मुकाबले में हिस्सा लिया, परंतु उसके बाद वह दोबारा चोटिल हो गए। चोटिल होने के चलते पहले वह सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हुए। इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके।श्रेयस अय्यर के खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया का सिर दर्द अब बढ़ गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर के लिए अब टीम इंडिया में जगह बनाए रखना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।दरअसल श्रेयस को एशिया कप 2023 के अलावा आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी गई है। परंतु खराब फिटनेस की वजह से उनके खेलने पर संदेह है। यदि ऐसा ही रहा तो BCCI दूसरे संभावित विकल्पों पर विचार कर सकती है।।

एशिया कप 2023 की बात करें, तो इस समय भारतीय टीम के पास मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव एक बेहतर विकल्प हैं। हालांकि, यदि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो उस स्थिति में तिलक वर्मा और संजू सैमसन में से किसी एक को वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल सकती है। वैसे तो भारत ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, परंतु उसके पास 28 सितंबर तक बदलाव का विकल्प खुला हुआ है। यदि श्रेयस अय्यर एशिया कप में बचे हुए अन्य मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं,तो इस बात की प्रबल संभावना है कि वह शायद ही वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने रहें।

एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर के लिए अब प्लेइंग 11 की राह भी बेहद मुश्किल नजर आ रही है। कारण यह है कि, विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जो मौके मिले हैं, उसे वह अच्छे तरीके से भुनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बीते 2 सितंबर को खेले गए मुकाबले में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

इसके अलावा केएल राहुल ने अपनी इंजरी के बाद जबर्दस्त वापसी की है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में नाबाद शतक जड़कर यह बता दिया है कि वह मध्यक्रम में कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ओवरऑल देखा जाए तो श्रेयस अय्यर के लिए प्लेइंग 11 में जगह तभी बन रही है,जब कोई खिलाड़ी अनफिट होता है या फिर किसी को रेस्ट दिया जाता है। फिलहाल इसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय