Homeफीचर्डUP T20 लीग में Rinku Singh का जलवा कायम, 6,6,6,6 जड़कर टीम...

संबंधित खबरें

UP T20 लीग में Rinku Singh का जलवा कायम, 6,6,6,6 जड़कर टीम को No.1 बनाया…

UP T20 लीग में IPL वाला Rinku Singh आया, एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार छक्के जड़कर टीम को No.1 बनाया…अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रिंकू सिंह की IPL 2023 की वो पारी आज भी क्रिकेट फैंस के ज़हन में है जिसमे उन्होंने 20वें ओवर में यश दयाल को लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े थे। और केकेआर के यह बल्लेबाज इस वक़्त UP T20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेल रहें हैं। मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए अभी हाल ही में रिंकू ने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 166 की स्ट्राइक रेट से न सिर्फ रन कूटे, न सिर्फ अर्धशतक जड़ा बल्कि 4 गगंचुम्बी छक्के भी उड़ाए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेरठ ने नोएडा के खिलाफ 42 रन से आसान जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। मैच में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुक्सान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम मात्र 134 रन ही बना पाई।

इस मैच में रिंकू सिंह ने 32 गेंद का सामना किया और 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा। यानी 40 रन तो रिंकू ने सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे। मेरठ मावरिक्स की ओर से कप्तान माधव कौशिक ने भी 36 गेंद पर 50 रन की अहम पारी खेली। जिसमे उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का जड़ा। और आखिरी ओवरों में यश गर्ग ने 13 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर स्कोर को 170 के पार पहुंचाया। इस दौरान यश गर्ग के बल्ले से 5 चौके भी निकले। वहीं नोएडा सुपर किंग्स की ओर से सत्यम चौहान ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।

177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स को कप्तान समर्थ सिंह और मनीष सोलंका ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 30 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। सोलंकी ने 14 गेंद पर 21 तो समर्थ ने 35 गेंद पर 45 रन बनाए। इसके बाद टीम का स्कोर 96 रन पर 5 विकेट हो गया। नोएडा सुपर किंग्स के तरुण ने 12 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया। लेकिन उनकी यह तूफानी पारी भी बेकार रही और नोएडा सुपर किंग्स की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 134 रन पर ही सिमट गई।

KKR के दुलारे, मेरठ मेवरिक्स के प्यारे रिंकू रिंह का जलवा UP T20 लीग में जारी है…अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि UP T20 लीग में रिंकू सिंह के हाथो हारने की किस टीम की बारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय