Homeफीचर्डवेस्टइंडीज दौरे से तीन दिन पहले बांग्लादेश जाएगी Team India, 6 मुकाबले...

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज दौरे से तीन दिन पहले बांग्लादेश जाएगी Team India, 6 मुकाबले खेलने के बाद होगी वापसी, शेड्यूल तय

WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रनों की शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी करीब 1 महीने के आराम पर है। टीम इंडिया अगले महीने में 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां उसे कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मुकाबले खेलने हैं। वहीं दूसरी तरफ अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया द्वारा आगामी 23 से 30 जून तक अफगानिस्तान से सीमित ओवरों की एक सीरीज कराए जाने की बात पर भी जोर दिया जा रहा है। इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वेस्टइंडीज दौरे से तीन दिन पहले बांग्लादेश के दौरे पर जाने की बात सामने आई है। बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जा रहे हैं।

WPL के बाद से पड़ा सूखा

विमेंस प्रीमियर लीग का प्रथम संस्करण खेलने के बाद भारत की महिला क्रिकेटर लगातार आराम पर है। IPLके बाद जब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा दोबारा अंतरराष्ट्रीय खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने की शुरुआत हो चुकी है। तो महिलाएं भी अब पीछे रहने वाली नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए भारतीय महिला टीम की मेजबानी करने का फैसला किया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगामी 6 जुलाई को टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ढाका पहुंचेगी। जहां 9 जुलाई को तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नाडेल ने यह जानकारी दी है कि बांग्लादेश इस सीरीज की मेजबानी करेगा। तथा इस दौरे के सभी मुकाबले शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला T-20 मैच:-भारत बनाम बांग्लादेश- 9 जुलाई

दूसरा T-20:- भारत बनाम बांग्लादेश-11 जुलाई

तीसरा T-20:-भारत बनाम बांग्लादेश-13 जुलाई

पहला वनडे:-भारत बनाम बांग्लादेश-16 जुलाई

दूसरा वनडे:- भारत बनाम बांग्लादेश 19 जुलाई

तीसरा वनडे:-भारत बनाम बांग्लादेश- 22 जुलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय