Homeफीचर्ड20 अगस्त को Asia Cup 2023 के लिए Team India के ऐलान...

संबंधित खबरें

20 अगस्त को Asia Cup 2023 के लिए Team India के ऐलान का आसार, KL Rahul और Shreyas Iyer की होगी वापसी?

एशिया कप 2023 का शुभारंभ 30 अगस्त को हो रहा है। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब महज 12 दिनों का वक्त बचा है। उससे पहले एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI 20 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि, एशिया कप 2023 के लिए चुने जाने वाली टीम ही थोड़े-बहुत परिवर्तन के साथ 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेती हुई नजर आएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ऐसे कौन से धुरंधर खिलाड़ी होंगे जिन्हें इस बार वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट में खेलने का मौका मिलेगा? आइए जानते हैं-

एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम को लेकर सबसे बड़ा असमंजस विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर है। परंतु उससे पहले आपको बता दें, एशिया कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की प्रबल संभावना है। संजू सैमसन ने 13 वनडे मुकाबले में 55.5 की औसत से 390 रन जरूर बनाए हैं। परंतु हाल फिलहाल में उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है। एशिया कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की चोट के बाद वापसी हो सकती है। वहीं वैकल्पिक विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को भी टीम में शामिल किए जाने के आसार हैं। क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीनों वनडे मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा था। ‌

श्रेयस अय्यर की होगी वापसी?

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प श्रेयस अय्यर को लेकर चर्चा थी कि वह एशिया कप में वापसी कर लेंगे, परंतु अब उनसे जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल वह अभी भी अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का रिस्क उठाएगी या फिर नहीं?

इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं। यदि वह अपनी फिटनेस बरकरार रखने में सफल रहे, तो एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें शामिल करने को लेकर किसी भी प्रकार का संशय नहीं है। जबकि दूसरे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी आयरलैंड दौरे पर चोट के बाद वापसी कर हैं, ऐसे में उनके पास भी वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोकने का मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय