Homeफीचर्डIND vs IRE: पहले टी 20 में बारिश बनेगी विलेन धुल जाएगा...

संबंधित खबरें

IND vs IRE: पहले टी 20 में बारिश बनेगी विलेन धुल जाएगा पूरा मैच? जाने पॉसिबल प्लेइंग XI,पिच रिपोर्ट, फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का शुभारंभ शुक्रवार यानी 18 अगस्त को होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला द विलेज स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बतौर कप्तान करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में लंबे समय तक चोटिल रहे जसप्रीत बुमराह के फिटनेस के साथ उनके कप्तानी कौशल का भी परीक्षण होने वाला है। सबसे पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि, जसप्रीत बुमराह किन चुनिंदा खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका देने वाले हैं। BCCI ने आयरलैंड दौरे के लिए अपने स्क्वॉड में जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद, रिंकू सिंह जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया है।अब यह देखने वाली बात होगी कि जसप्रीत बुमराह इन युवा खिलाड़ियों को किस तरीके से मैनेज करते हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और आयरलैंड के T20 प्रारूप में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें प्रत्येक बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। साल 2022 में भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की T20 सीरीज खेली गई थी, इसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से तथा दूसरे मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की थी।

पिच और वेदर रिपोर्ट

भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज पहला टी20 मैच द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है।इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 151 रन रहा है। वहीं वेदर रिपोर्ट की बात करें, तो मौसम विभाग के मुताबिक, डबलन में शुक्रवार को तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है। परंतु मैच के दौरान बारिश की प्रबल संभावना है। पूरे मुकाबले के दौरान काले बादल छाए रहने का अनुमान है। बारिश के चलते मुकाबले के धुल जाने के भी आसार हैं।

फ्री में कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाला पहला T20 मैच आप फ्री में देख सकते हैं। इस सीरीज के मीडिया राइट्स जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के पास है। प्रशंसक इसे अपने मोबाइल फोन पर जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर भी यह मुकाबला डीडी नेशनल पर फ्री में प्रसारित किया जाएगा।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

जसप्रीत बुमराह (कप्तान),रुतुराज गायकवाड़,यशस्वी जयसवाल,तिलक वर्मा,संजू सैमसन (विकेटकीपर),शिवम दुबे,रिंकू सिंह,वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई,अर्शदीप सिंह,मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय