सीमित ओवर प्रारूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोश बटलर और कोच मैथ्यू मॉट के आग्रह करने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी कर दी है।वह आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए एक दिवसीय प्रारूप में वापस आए हैं। बेन स्टोक्स ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एशेज श्रृंखला में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके आधार पर इंग्लैंड ने आगामी वर्ल्ड कप में ट्रॉफी डिफेंड करने के उद्देश्य से स्टोक्स को वापस बुलाना मुनासिब समझा।
वनडे क्रिकेट में वापसी के बाद बेन स्टोक्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक ट्वीट कर अपने हृदय परिवर्तन की जानकारी दी है।बेन ने ‘LOL’शब्द लिखकर एक मैसेज देने की कोशिश की है।
बेन स्टोक्स के अलावा एशेज श्रृंखला के लिए जब मोइन अली ने दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी,तब उन्होंने भी कुछ इसी तरीके की प्रतिक्रिया दी थी।बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी गई है। जिसे वर्ल्ड कप 2023 के तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
बेन स्टोक्स का वनडे करियर
आपकों बता दें, बेन स्टोक्स ने साल 2022 में टीम के लिए अपना 100% नहीं दे पाने की बात कहकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। परंतु अब वह एक बार फिर से वनडे में वापसी कर चुके हैं ।साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे मौजूदा इंग्लिश टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में दोबारा वनडे क्रिकेट में वापसी उनके लिए वर्कलोड मैनेजमेंट की दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
बेन स्टोक्स का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। संन्यास लेने से पहले बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम के लिए कुल 105 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें बतौर बल्लेबाज उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक की बदौलत 2924 रन बनाए हैं। वही एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने 74 विकेट अपने नाम किया है। ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान वह इंग्लैंड के लिए एक बार फिर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।