HomeT20 WorldCup 2024Team India के खिलाड़ी काफी जद्दोजहद के बाद पहुंचे दिल्ली, PM करेंगे...

संबंधित खबरें

Team India के खिलाड़ी काफी जद्दोजहद के बाद पहुंचे दिल्ली, PM करेंगे मुलाकात, स्वागत का वीडियो वायरल

कई दिनों के लंबे के इंतजार के बाद अभी हालिया समय में भारतीय टीम दिल्ली पहुंच गई है, जहां खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था आईटीसी मौर्य होटल में की गई है। सभी क्रिकेटरों का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। आज ही दिल्ली में देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी टीम इंडिया के चैंपियंस खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और भारत को विश्व विजेयता बनाने के लिए बधाइयां देंगे।

जी हां, 29 जून को बारबाडोस की सरजमीं पर हुए टी20 फाइनल मुकाबले में द.अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद अपने देश की झोली में चैंपियंशिप ट्राफी डालकर उसे फिर से हरा-भरा कर दिया है। यहां मुकाबला तो ठीक से सम्पन्न हो गया लेकिन इसके बाद खिलाडियों का स्वदेश लौटना काफी कठिन हो गया था क्योंकि तूफान के साथ भारी बारिश के चलते बारबड़ोस की हवाई यात्रा बाधित हो गई जिसके चलते BCCI अपने खिलाड़ियों को एयर इंडिया के विमान से पांच दिनों के लंबे इंतजार के बाद अब रेस्क्यू कर लिया हैं और आज सुबह सभी क्रिकेटरों का आगमन दिल्ली में हो चुका है। जहां आईटीसी मौर्य होटल में इनके ठहरने की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, होटल के सभी कर्मचारियों ने खिलाड़ियों की एंट्री के दौरान बड़े ही ठाट-बाट और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


मोदी जी करेंगे खिलाड़ियों से मुलाकात

आज ही दिल्ली में सभी खिलाड़ियों से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुलाकात करेंगे और खिलाड़ियों में जोश भरने का प्रयास करेंगे ताकि देश का हर खिलाड़ी अपनी भारत माता के सर पर ऐसे ही ताज सजाकर उन्हें गौरवान्वित करता रहे। मोदी जी से मिलने के बाद जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ मुंबई रवाना हो जाएगी, जहां ओपन वस परेड का आयोजन होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय