Homeफीचर्डटीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, उपकप्तान हार्दिक पांड्या हुए बाहर,BCCI ने...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, उपकप्तान हार्दिक पांड्या हुए बाहर,BCCI ने कर दी पुष्टि

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में गुरुवार को खेले गए भारत बांग्लादेश मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। हार्दिक पांड्या भले ही उसे मैच से बाहर हो गए थे,परंतु इसके बावजूद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पटखनी दी है। भारत अपने अगले मैच में 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाला है। उससे पहले उसे एक बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं, BCCI ने खुद आधिकारिक जानकारी देते हुए इस बात पर मुहर लगाई है।

BCCI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि,”टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपने ही गेंद पर क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं टखने में चोट लग गई थी।ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया,अब उन्हें आराम की सलाह दी गई है। वह लगातार BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।”

BCCI ने आगे उनके अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध न होने की जानकारी देते हुए कहा कि,”वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे, हार्दिक पांड्या अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड का सामना करेगा।”

आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या का बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में भारत के बाद एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने इस इवेंट में अभी तक के अपने सभी मुकाबले जीते हैं। वह अंक तालिका में प्रथम पायदान पर है।ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह सूर्य कुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा यदि रोहित शर्मा एक और गेंदबाजी का विकल्प देखते हैं, तो वह मोहम्मद शमी के साथ भी जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय