Homeफीचर्डWTC 2023 Final Match: महामुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान, IPL...

संबंधित खबरें

WTC 2023 Final Match: महामुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान, IPL में धमाल मचा रहे स्टार बल्लेबाज को मिली सीधी एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले WTC के फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा जो सबसे बड़ी चीज देखने को मिल रही है कि इस अहम मुकाबले के लिए अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जबकि चोटिल खिलाड़ियों में शुमार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह इस टीम में शामिल नहीं है। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे सूर्य कुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

रहाणे को मिला ताबड़तोड़ बैटिंग का ईनाम

टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले वर्ष 11 जनवरी को खेला था। उसके बाद से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला था। परंतु बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर अपना स्थान फिक्स करने वाले श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को मौका मिला, लेकिन वह उसे भुना नहीं सके। अब अजिंक्य रहाणे के मौजूदा IPL फॉर्म को देखते हुए BCCI ने उन पर भरोसा जताया है। अजिंक्य रहाणे इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। सीएसके के लिए उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। जिसमें उसने टीम की अगुवाई के लिए पैटकमिंस पर अपना भरोसा बनाए रखा है।

WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

WTC के फाइनल और एशेज के दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियन स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्‍यू रेनशॉ, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क और डेविड वॉर्नर। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय