Homeफीचर्ड'विराट अच्छा क्रिकेटर लेकिन अभी सचिन से तुलना करना ठीक नहीं….,' ऑस्ट्रेलिया...

संबंधित खबरें

‘विराट अच्छा क्रिकेटर लेकिन अभी सचिन से तुलना करना ठीक नहीं….,’ ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। विराट कोहली जिस रफ्तार से रन बनाते जा रहे हैं।उसे देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले समय में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे। जिसके चलते आए दिन उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान से की जाती रहती है। हालांकि विराट कोहली इस तुलना से कभी संतुष्ट नजर नहीं आते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसलिए उनकी तुलना सचिन पाजी से नहीं करनी चाहिए।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच हो रहे तुलनात्मक विश्लेषण पर अपनी राय दी है। रिकी पोंटिंग ने ICC के एक रिव्यू में सचिन तेंदुलकर के दौर के क्रिकेट और आज के दौर क्रिकेट को लेकर को लेकर अपने विचार रखें हैं।

रिकी पोंटिंग का बयान

ICC के रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा कि, “मेरे हिसाब से क्रिकेट के खेल में हमेशा खिलाड़ियों का आकलन उनकी लंबे समय तक की गुणवत्ता के आधार पर करना चाहिए। क्योंकि लंबे समय तक उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते रहना कठिन काम होता है। कुछ खिलाड़ी तीन- चार साल अच्छा करते हैं और लगने लगता है कि वह दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं। परंतु उसमें से बहुत कम होते हैं, जो लंबे समय तक उसे बनाए रख पाते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 सालों तक इसे संभाल रखा था। किसी भी क्रिकेटर के लिए 200 टेस्ट मैच खेल पाना एक बड़ी उपलब्धि है।”

विराट के रिटायरमेंट के बाद करिए तुलना

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, “विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच तब तुलना होगी जब विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे। विराट कोहली अविश्वसनीय रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं। इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने 70 से अधिक इंटरनेशनल शतक बनाए हैं। अभी विराट के करियर के खत्म होने का इंतजार करते हैं। फिर मुझे लगता है कि इन दोनों दिग्गजों की तुलना करना सही होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय