शुक्रवार शाम रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 21 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान 155 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर, 50 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे, तो वहीं सूर्य कुमार यादव ने 47 रनों की उपयोगी पारी जरूर खेली परंतु जीत नहीं दिला सके।
शुक्रवार के मैच में सूर्यकुमार यादव ने भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सूर्य कुमार यादव टी 20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन की तेजतर्रार पारी खेलने वाले सूर्या ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव के अब 46 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1625 रन हो गए हैं।
टी-20 क्रिकेट में धोनी और रैना द्वारा बनाए गए रन
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बनाए थे। जबकि सुरेश रैना ने 78 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1605 रन बनाए हैं। सूर्य कुमार यादव को इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने के लिए महज 40 रनों की दरकार थी। जिसे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में प्राप्त कर लिया।
टी20I में भारत के लिए सर्वाधिक रन
विराट कोहली – 4008 (107 पारी)
रोहित शर्मा- 3853 (140 पारी)
केएल राहुल – 2265 (68 पारी)
शिखर धवन – 1759 (66 पारी)
सूर्य कुमार यादव-1625 (44 पारी)