Homeफीचर्डHardik ने किसे बताया हार का ज़िम्मेदार , NZ का मुक़ाबला IND...

संबंधित खबरें

Hardik ने किसे बताया हार का ज़िम्मेदार , NZ का मुक़ाबला IND से नहीं W. Sundar से था – Hardik Pandya

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला कल रांची में खेला गया। जिसमे भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली भारतीय टीम कल न्यूजीलैंड से 21 रन से हारी। और इस हार के बाद पांड्या ने किसपर हार का पिटारा फोड़ा आइए जानते है। हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा,

”किसी ने नहीं सोचा था कि यह विकेट ऐसा खेलेगी। इससे दोनों टीमें हैरान रह गई। न्यूजीलैंड ने आज बेहतर क्रिकेट खेला। नई गेंद, पुरानी गेंद से ज्यादा घूम रही थी। जिस तरह से गेंद घूम रही थी और उछल रही थी, उसने हमें चौंकाया, लेकिन जब तक मैं और सूर्या बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हमें लगा कि चेज़ कर लेंगे। अंत में हमने 25 रन दे दिए यह एक युवा समूह है और हम इसी तरह ही सीखेंगे।”

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कॉनवे और मिचेल के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से शिवम मावी ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके।


177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही दोनों ही ओपनर्स शुभमन गिल और ईशान किशन मात्र 7 और 4 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये राहुल त्रिपाठी जो की 0 पर ही चलते बने। और फिर बल्लेबाज़ी करने आये T-20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव जिन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिल कर टीम को ये उम्मीद दिलाई वो अभी भी जीत सकती है लेकिन पंड्या ज़्यादा देर तक सूर्यकुमार का साथ नहीं निभा पाए और 21 रन बनाकर चलते बने जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये शिवम मावी जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की। मावी ने सिर्फ गेंद से नहीं बल्ले से भी कामाल किया। उन्होंने मात्र 28 गेंद पर 50 रन ठोके लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।

शिवम मावी की इस शानदार पारी की कप्तान पंड्या ने जमकर तारीफ की उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ”जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग की ऐसा लगा न्यूज़ीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन से था। अगर वह और अक्षर जैसे खेल रहे हैं वैसे ही जारी रखते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफ़ी मदद मिलेगी। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दे और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे।”

आपके हिसाब से कौन था हार का ज़िम्मेदार। अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय