Homeफीचर्डTeam India में Sarfaraz Khan के सिलेक्शन पर बोले Suryakumar Yadav

संबंधित खबरें

Team India में Sarfaraz Khan के सिलेक्शन पर बोले Suryakumar Yadav

सरफराज खान के सिलेक्शन पर बोले सूर्यकुमार यादव..SKY..बधाई हो बधाई..उत्सव की घड़ी आई

जी हाँ..पूरे 9 सालों तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपनी एक अगल ही पहचान बनाने वाले..भारतीय घरेलू क्रिकेट के सर डॉन ब्रैडमैन कहलाने वाले सरफ़राज़ खान को इंग्लैंड के खिलाफ 2 फ़रवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।

कैसे हुआ सरफ़राज़ खान का सिलेक्शन
दरअसल..चोट के कारण रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 2 फ़रवरी से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे..और..उनकी जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर पहले भी कई बार टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं..सौरभ कुमार इससे पहले लगभग 3 बार इंडियन स्क्वाड में शामिल किए जा चुके हैं..लेकिन सरफ़राज़ खान के लिए यह पल ख़ास..उनके लिए तो यह इतिहास है क्योंकी इतनी महनत..करने के बाद 9 सालों के बाद उनको पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है।

अब सरफ़राज़ के इस ख़ास पल को और ख़ास बना दिया है..सूर्यकुमार यादव ने..दरअसल..सूर्यकुमार यदाव ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर सरफ़राज़ खान को बधाई दी है..वैसे हम सभी जानते हैं कि..सूर्यकुमार यादव ने भी काफी लंबे अरसे तक अपनी बारी का इंतज़ार किया है..टीम इंडिया में खेलने का इंतज़ार किया..उन्हें काफी लेट टीम में एंट्री मिली..शायद यही वजह है कि..जैसे ही नई स्क्वाड का ऐलान हुआ और उसमे सरफ़राज़ खान का नाम आया सूर्यकुमार यादव ने बिना समय लिए उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई दी..

सरफराज खान पर SKY ने क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज खान के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “मेडन इंडिया कॉल, उत्सव की तैयारी करो।”

देखा जाए तो सरफराज खान को उनकी परफॉरमेंस के दम पर बहुत पहले ही..टीम इंडिया से बुलावा आ जाना चाहिए था..क्योंकी आप एक बार उनके आंकड़ो पर नज़र डालिए उनकी परफॉरमेंस पर नज़र डालिए..
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का करियर
पारी- 66
रन- 3912
औसत – 69.85
शतक – 14
अर्धशतक – 11

रणजी ट्रॉफी के पिछले 3 सीजन में तो सरफराज खान के बल्ला ने जमकर आग उगली..जमकर रन बनाए..
पिछले तीन रणजी सीजन में सरफराज का प्रदर्शन
• रणजी 2019/20 में – 928 रन, 154.7 का औसत
• रणजी 2021/22 में – 982 रन, 122.8 का औसत
• रणजी 2022/23 में – 556 रन, 92.6 का औसत

दूसरी ओर इस साल सरफराज ने इंडिया ए के लिए सरफराज खान ने..
2024 में इंडिया ए के लिए सरफराज का प्रदर्शन
• इंडिया ए के लिए 2024 में – 186 रन, 52 का औसत

इन आंकड़ो को देखकर हर कोई यही सोचेगा कि..इसे अभी तक टीम इंडिया में मौका कैसे नहीं मिला

वैसे हम आपको बता दें इरफ़ान पठान से लेकर और कई बड़े दिग्गजों ने सरफराज खान के सिलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है लेकिन सूर्यकुमार यादव को मान गए उन्होंने जितने प्यार से सरफराज खान का स्वागत किया उनका मनोबल बढ़ाया है यह दिखता है कि वह एक अच्छे सीनियर हैं और एक अच्छे लीडर हैं आप में से कौन-कौन सूर्यकुमार यादव SKY का जबरा फैन मेरे भाई कमेंट में हमें ज़रूर बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय