यह तो आप सभी लोग जानते ही होंगे कि साल 2022 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, यह हादसा इतना भयानक था कि पंत कहीं अब जाकर उससे उभरते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी को मौत के मुंह से निकलता हुआ देखा है जिससे उन्हें दूसरों की जिंदगी की कीमत समझ आ चुकी है, हाल ही में पंत ने लगों से एक अपील करी है
ऋषभ पंत नें लोगों से की गुजारिश
“मुझे उम्मीद है कि भारत में भी लोग एम्बुलेंस के लिए ऐसा ही (रास्ता देंगे) करेंगे। आप कभी नहीं जानते कि केवल एम्बुलेंस को रास्ता देकर कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है। हम केवल एम्बुलेंस को रास्ता देकर व्यक्तिगत रूप से यह पहल कर सकते हैं और लोगों की जान बचा सकते हैं। उन लोगों को धन्यवाद जो पहले से ही ऐसा कर रहे हैं।”
आपको बता दें, ऋषभ पंत को इतने बड़े हादसे से गुजरने के बाद एक नई जिंदगी की सौगात मिली है, ऐसा हम नहीं पंत ने खुद ही कहा है, जब उनका हादसा हुआ तो उन्हें लग रहा था कि वह अब नहीं बच सकेंगे लेकिन ये भगवान का आशार्वाद था कि वे बच गए और अब उन्हें सभी की जिन्दगी का मोल समझ में आ गया।
जिसको देखते हुए उन्होंने गुजारिश करी है, कि लोग एंबुलेंस को रास्ता दें, ताकि ऐसा करने से किसी और की जिंदगी भी बच सके, उन्हें लगा कि हादसे के बाद जैसे लोग उन्हें जल्द ही अस्पताल ले गए, जिससे उनकी जान बच गई, अगर ऐसे ही कोई और पीढ़ित जल्द अस्पताल पहुंच जाएगा तो उसकी भी जान बचने की संभावनाएं काफी हद तक बड़ सकती हैं।