Homeफीचर्डदूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 आई, Rohit ने...

संबंधित खबरें

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 आई, Rohit ने इस खिलाड़ी की किस्मत चमकाई।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फेब को विशाखापट्नम में खेलना है मगर इस टेस्ट मुकाबले को शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम की हालत खस्ती दिख रही है, एक तो मेहमान टीम के हाथों पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम वैसे ही दबाव में थी तो वहीँ दूसरा मुकाबला शुरू होने से पहले ही दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी KL Rahul और Jadeja चोट के कारण टीम से बाहर हो गये जिस कारण भारतीय टीम की मिडिल आर्डर बिलकुल कमजोर दिखने लगी है। भारतीय सेलेक्टरों ने इन बड़े खिलाड़ियों की जगह टीम में तीन युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर, सरफ़राज़ खान और सौरभ कुमार मौका दिया है।

KL Rahul और Jadeja के टीम से बाहर होने बाद भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में बड़ी तबदीली होनी अब तय हो गई है और अपने इस रिपोर्ट में हम देखने वाले हैं की दूसरे टेस्ट के लिए KL Rahul और Jadeja की जगह कप्तान रोहित शर्मा किसे मौका देंगे।

  1. Rahul की जगह रणजी के डॉन ब्रैडमैन को मिलेगा मौका

KL Rahul के बाहर जाने से भारतीय टीम का मिडिल आर्डर बिलकुल ही कमजोर हो गया है. भारतीय मिडिल आर्डर में राहुल के बाद श्रेयस अय्यर और गिल बचे हैं जिनका हालिया फॉर्म बहोत ही निराशजनक चल रहा है और दोनों ही खिलाड़ी इस लम्बे प्रारूप में अपना वर्चस्व दिखाने में नाकामयाब रहे हैं। इस कमजोर मिडिल आर्डर में कप्तान रोहित को एक ऐसे खिलाड़ी की दरकार है जिसके पास भारतीय सरजमीं पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव हो और जिसका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा हो तो फिर कप्तान रोहित शर्मा को सरफ़राज़ खान से बेहतर विकल्प इस वक़्त भारत के घरेलु क्रिकेट में नहीं मिल सकता था। राहुल की जगह कप्तान रोहित सरफ़राज़ को नंबर 4 पर खिलाने की सोच रहे हैं और मुकाबला शुरू होने से पहले तक अगर सब कुछ ठीक रहा तो सरफ़राज़ खान भारतीय टीम के लिए पदार्पण करते हुए दिखेंगे।

  1. Jadeja की जगह सुन्दर को मिलेगा मौका

भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका जडेजा के रूप में लगा जो की हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दूसरे मुकाबले से बाहर हो गये हैं। हालाँकि की जडेजा के काबिलियत का खिलाड़ी ढूंढ पाना मुश्किल है लेकिन सुन्दर के रूप में जडेजा के विकल्प के तौर पर भारतीय कप्तान के पास अच्छा विकल्प मौजूद है। सुन्दर ने अभी तक भारतीय टीम के तरफ से मिले मौके को अच्छे तरीके से भुनाते हुए 4 मुकाबलों में 66. 25 के औसत से 265 रन बनाये हैं और 6 विकेट अपने नाम किये हैं। सुन्दर की बल्लेबाजी के कारण कुलदीप को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ेगा।

  1. अय्यर और गिल को एक बार फिर मिलेगा मौका

कोहली और राहुल दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी के बाहर जाने के बाद भारतीय कप्तान अब अपने नियमित खिलाड़ियों के साथ कोई भी छेड़ छाड़ नहीं करंगे परिणामस्वरुप आउट ऑफ़ फॉर्म होने के बाउजूद अय्यर और गिल दोनों ही अपना जगह सुरक्षित करने में सफल रहेंगे

दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जैसवाल, गिल, सरफ़राज़ खान, श्रेयस अय्यर, सुन्दर , भरत (wk), आश्विन, अक्षर, बुमराह, सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय