Homeफीचर्डसुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को सबसे बड़ी समस्या को लेकर किया...

संबंधित खबरें

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को सबसे बड़ी समस्या को लेकर किया आगाह, विश्वकप से पहले करना होगा सुधार

क्रिकेट के लिहाज से भारत के लिए यह साल बेहद अहम होने वाला है।भारतीय टीम को इस बार जहां अपने घरेलू मैदान पर वनडे विश्वकप खेलना है वहीं उससे पहले एशिया कप में भी जलवा बिखेरना है। विश्वकप की तैयारियों को लेकर हो रही द्विपक्षीय सीरीज में रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपनी सभी कमियों को दूर करने पर जोर दे रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी को लेकर रोहित शर्मा को आगाह किया है। आपको बता दें बीते दिन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले के पहले वनडे मुकाबले में जहां भारतीय टीम शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। वहीं उसे जीत के लिए आखिरी ओवर तक लड़ना पड़ा। यह मैच ऐसे वक्त में अंत तक खिंच गया जब एक समय कीवी टीम के 6 विकेट महज 131 रनों के स्कोर पर गिर गए थे।

टारगेट डिफेंड करने की रणनीति पर सवाल?

349 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद 12 रनों से यदि टीम को जीत मिले तो भारत के टारगेट डिफेंड करने की रणनीति पर सवाल उठना लाजमी है। ICC वनडे विश्व कप-2023 से पहले इसी खतरे का जिक्र करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि,”मुझे लगता है कि लक्ष्य का बचाव करना हमेशा से भारतीय टीम के लिए एक बड़ी समस्या रही है। टारगेट को डिफेंड करने में असमर्थ रहना भारत को हमेशा पीछे करता रहा है। अगर इसी तरह से भारत को 350 रन हासिल करने के लिए दिया जाए, तो भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि वह इसे आसानी से हासिल कर लेगा। परंतु हमने देखा है कि टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम 190 से 200 रन तक आसानी से पहुंच जाती है, लेकिन उसे टोटल डिफेंड करने में परेशानी होती है। ‌

गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट चिंता का विषय

सुनील गावस्कर का मानना है कि यदि हमें बड़े टोटल को भी डिफेंड करने में संघर्ष करना पड़ रहा है। तो इसका मतलब है कि गेंदबाजी विभाग हमारे लिए चिंता का विषय है, और इस पर हमें सोचने की जरूरत है। यदि टीम इंडिया को वनडे विश्वकप-2023 जीतना है तो रोहित शर्मा को इन कमजोरियों से निजात पाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय