Homeफीचर्डशुभमन गिल के दोहरे शतक के जवाब में प्रशंसकों ने लगाए सारा...

संबंधित खबरें

शुभमन गिल के दोहरे शतक के जवाब में प्रशंसकों ने लगाए सारा सारा… के नारे, वीडियो वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जमाया। जिसके बदौलत भारतीय टीम पहला मैच जीतकर वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। शुभमन गिल ने इस मैच में 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए। इस मैच के दौरान एक रोचक घटना देखने को मिलेगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान जब शुभमन गिल बाउंड्री की तरफ फील्डिंग करने जा रहे थे। उसी दौरान क्रिकेट के कुछ प्रशंसकों ने मर्यादा लांघते हुए सारा सारा… के नारे लगाए। जिसपर शुभमन गिल ने बिना कोई बखेड़ा खड़ा किए प्रशंसकों को हाथ हिला कर मना कर दिया और फिल्डिंग पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

शुभमन गिल का सारा कनेक्शन

23 वर्षीय भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है। हालांकि इस रिलेशनशिप को लेकर शुभमन गिल ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। इसके अलावा न ही सारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। परंतु इनके अफेयर्स की खबरें आए दिन आती रहती हैं। बहरहाल, शुभमन गिल ने दोहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज के साथ आठवें अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज भी बन चुके हैं। इसके अलावा शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय