Homeफीचर्डसुनील गावस्कर को बैट घुमाना सिखा रहे कार्तिक, 'लोग बोले- नानी के...

संबंधित खबरें

सुनील गावस्कर को बैट घुमाना सिखा रहे कार्तिक, ‘लोग बोले- नानी के आगे ननिहाल की बातें न करें तो ही ठीक’

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला 2 नवंबर 2022 को टी-20 विश्व कप के दौरान एडिलेड ओवल में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था।ऐसा कम ही बार देखा गया है। जब लंबे गैप के बाद खिलाड़ियों को दोबारा खेलने का मौका मिलता है। इस लिस्ट में नया नाम दिनेश कार्तिक का ही है।अब शायद ही वह भारतीय टीम में कभी अपनी जगह पक्की कर पाए।

IPL के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि वह मौके को नहीं भुना पाए और एक बार फिर से टीम से बाहर हो गए।

गावस्कर को बैटिंग सिखाने का प्रयास

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है। जिसमें सुनील गावस्कर पुराने परंपरागत शाट्स की एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दिनेश कार्तिक सुनील गावस्कर को उसी गेंद को किस प्रकार से हिट करके बाउंड्री बटोरी जा सकती हैं। यह सिखाने का प्रयास कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक सुनील गावस्कर को जिस तरीके से बल्ला घुमाना सिखा रहे हैं। उसे देखकर कोई भी क्रिकेट प्रेमी यही कहेगा कि, दिनेश कार्तिक नानी के आगे ननिहाल की बातें न करें तो ही ठीक है। क्योंकि सुनील गावस्कर कार्तिक की तुलना में क्रिकेट जगत का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है उससे हर कोई फैंस वाकिफ है।

दरअसल टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद छोड़ चुके 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक इन दिनों कमेंट्री में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक, सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। दिनेश कार्तिक IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है।जल्द ही वह क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय