अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ICC वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है। यह टूर्नामेंट जहां दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। वहीं क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीत का सम्मानजनक विदाई लेना चाहते हैं। कुछ ऐसी ही इच्छा इंग्लैंड टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली की भी है। मोइन अली वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेकर अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं। मोइन अली ने इस बात के संकेत दिए हैं साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है। मोईन अली टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। वह इंग्लैंड टीम के लिए अब सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं।
वर्ल्ड कप जीतना हमारी प्राथमिकता
35 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर ने यह बताया कि भारत की मेजबानी में आयोजित वनडे विश्वकप उनकी प्राथमिकता है इसके बाद वह प्रारूप से हटने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह रिटायरमेंट ले ही लेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली दुनिया भर में आयोजित होने वाले विभिन्न टी-20 लीगो में हिस्सा लेते रहते हैं। वह IPL 2023 में भी खेलते हुए नजर आएंगे।बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे T20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले टॉकस्पोर्ट-2 से बातचीत करते हुए मोइन अली ने कहा कि, मैं बहुत सारे लक्ष्य को निर्धारित करते हुए नहीं चलता हूं, परंतु मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं और उस विश्व कप का हिस्सा बनना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे,इसके बाद देखा जाएगा।
35-36 वर्ष काफी
मोइन अली ने आगे कहा कि, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं रिटायर ही हो जाऊंगा। परंतु 35 साल की उम्र और उसमें भी में 7-8 महीने अतिरिक्त बहुत होते हैं। यह एक ऐसा वक्त है जहां मैं सोच रहा हूं कि अब मेरा काम हो गया है। मैं जब लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मेरा समय खत्म हो गया है। मैं चाहता हूं कि ये खिलाड़ी अगले विश्व कप के लिए तैयार हो। मुझे इन खिलाड़ियों को देखकर वास्तव में खुशी महसूस होती है।”
धाकड़ ऑलराउंडर मोइन अली इंग्लिश टीम के एक सक्रिय खिलाडी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए बतौर बल्लेबाज 129 वनडे मुकाबलों में 2212 बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। मोइन अली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 99 विकेट चटकाए हैं।