Homeफीचर्डKKR को लगा बड़ा झटका, पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर होने के...

संबंधित खबरें

KKR को लगा बड़ा झटका, पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर Captain

IPL के 16वें सीजन का आगाज आगामी 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बीच IPL की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल IPL 2023 में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को कुछ मुकाबले या पूरा टूर्नामेंट मिस करना पड़ सकता है।

श्रेयस अय्यर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमर के निचले हिस्से में दर्द का सामना करना पड़ा था। जिसकी शिकायत उन्होंने BCCI से की थी। चोट के कारण श्रेयस अय्यर आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, उसके बाद IPL मिस कर सकते हैं।

IPL 2023 से लगभग बाहर अय्यर

टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फिटनेस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें यह पता चला है कि अय्यर के पीठ के निचले हिस्से की चोट एक बार फिर से बुरी तरीके से उभर आई है। जिसे पूरी तरीके से ठीक होने में करीब 3 से 4 महीने का वक्त लग सकता है। यदि ऐसा हुआ तो KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर IPL के 16वें सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। श्रेयस अय्यर का इस तरीके से चोटिल होकर IPL से बाहर होना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ा झटका है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सूत्र ने यह दावा किया है कि श्रेयस अय्यर निश्चित रूप से अप्रैल के अंत तक IPL से बाहर है।

चौथे टेस्ट के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को लेकर दुख व्यक्त किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके साथ जो हुआ है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय