Homeफीचर्डदक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का किया...

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, एक क्लिक में देखिए पूरी टीम

दक्षिण अफ्रीका ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा को अपनी टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा है।इन 15 खिलाड़ियों में से कप्तान बावुमा सहित आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाई है।इस टीम में क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को शामिल किया गया है।स्टार विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक इस वर्ल्ड कप के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।

इसके अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कगिसो रबाडा करेंगे और इसमें एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी जैसे अन्य तेज गेंदबाजी प्रतिभाएं शामिल हैं। इसके अलावा भारत की मेजबानी होने वाले इस टूर्नामेंट को मद्देनजर रखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी जैसे उत्कृष्ट स्पिनरों को भी जगह दी है।

CSA के क्रिकेट निदेशक, एनोक नकेवे ने भी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि “विश्व कप हर खिलाड़ी के लिए शिखर है, चाहे कोई भी खेल हो।एक लड़के के रूप में यह कुछ ऐसा है जिसका आप सपना देखते हैं और मुझे यकीन है कि ये सभी खिलाड़ी आज बेहद गर्व महसूस कर रहे होंगे।मैं उन सभी को उनके चयन पर बधाई देना चाहता हूं और मुझे यकीन है कि वे गौरव और सम्मान के साथ प्रोटियाज़ बैज का प्रतिनिधित्व करेंगे।हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे भारत में अपना सब कुछ देंगे और ट्रॉफी को घर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।”

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी रासी वैन डेर डुसेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय