न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक सकारात्मक खबर सामने आई है। IPL 2023 के उद्घाटन मैच में चोटिल हुए केन विलियमसन वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें आगामी 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले क्रिकेट के महाकुंभ में कीवी टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ने की है। दरअसल केन विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए IPL 2023 के पहले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। उस दौरान वह बाउंड्री पर एक कैच लपकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें स्वदेश लौटकर सर्जरी करवानी पड़ी थी। केन विलियमसन अपनी सर्जरी के बाद तेजी से रिकवर हो रहे हैं।
केन विलियमसन के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, “उन्होंने अपनी रिकवरी के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है। वह विशेषज्ञों के एक ग्रुप की निगरानी में हैं। उन्होंने उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। वह स्क्वॉड में चुने जाने की स्थिति में हैं, इससे हम खुश हैं।”
कोच गैरी स्टीड ने आगे कहा कि, “वह जल्द ठीक होने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हम जल्दबाजी नहीं चाहते हैं। जैसा कि हमने पहले भी कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि वह लंबे समय तक न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस प्रक्रिया में हम उनकी रिकवरी में सहायता के लिए हर संभव समय देना चाहते हैं। वर्ल्ड कप कोई छोटा टूर्नामेंट नहीं है हम इस टूर्नामेंट के लिए उनके रिहैबिलिटेशन पर नजर रखेंगे।”
वहीं वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में चयन सुनिश्चित होने के बाद केन विलियमसन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। केन विलियमसन ने कहा कि, “इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मैंने अपना दिमाग खुला रखने की कोशिश की है। मैं कब क्रिकेट में वापसी कर पाऊंगा और किसी एक तारीख या मैच पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं करूंगा। चयनित होने से इसमें कोई बदलाव नहीं आता है। मुझे पता है कि टीम के साथ मैदान पर वापस आने के लिए अभी भी काम करना है, प्रत्येक दिन का लक्ष्य तय करना है।”