HomeIPL2023WTC 2023:'शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी से कराओ ओपनिंग…,' इंग्लिश दिग्गज को...

संबंधित खबरें

WTC 2023:’शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी से कराओ ओपनिंग…,’ इंग्लिश दिग्गज को युवा खिलाड़ी की प्रतिभा पर संदेह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 से 11 जून के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। BCCI द्वारा जारी किए गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में करीब 15 महीने बाद अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। इसके अलावा केएल राहुल को भी टीम में बरकरार रखा गया है। जिसके बाद इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम की अगुवाई कौन सा बल्लेबाज करेगा?

भारतीय कप्तान का सिर दर्द इसलिए बड़ा है क्योंकि केएल राहुल भी अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने टीम इंडिया के ओपनर्स को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

माइकल वॉन का बयान

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा कि,WTC के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम को शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को बतौर ओपनर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का तर्क भी दिया। उन्होंने कहा कि,”सिर्फ एक बदलाव जो भारतीय टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में करना चाहिए वह यह है कि, केएल राहुल स्विंग हो रही गेंदों को शुभमन गिल से बेहतर खेलते हैं।शुभमन जरूर एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं परंतु आपको वह मुकाबला जीतना है।

इतिहास को भूल जाइए

माइकल वॉन ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, “आप इतिहास को भूल जाइए, यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने का समय है। जब पिच में किसी प्रकार की हरकत न हो तो उस समय शुभमन गिल एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। परंतु जब गेंदे मूव करती हैं तो वह अपना हाथ गेंद की ओर ज्यादा ले जाते हैं। मैंने उनकी बल्लेबाजी तकनीक में कई खामियां देखी हैं।” ‌

WTC 2023 के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय