भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पाँच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरे टेस्ट मुकाबला 15 फेब्रुअरी को राजकोट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, मगर BCCI ने इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले यानी की 14 फेब्रुअरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। BCCI के सचिव जय शाह इसका अनावरण करेंगे। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और अनुभवी प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जायेगा। समारोह का आयोजन 14 फरवरी की शाम को किया जाएगा जहाँ पर BCCI सचिव जय शाह नए नाम निरंजन शाह स्टेडियम का अनावरण करेंगे।
एससीए सचिन हिमांशु शाह ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा “जय भाई शाह नए नाम का अनावरण करेंगे और हमने समारोह के लिए BCCI के वरिष्ठ अधिकारीयों को निमंत्रण भेजा है। कुछ दिनों में हमारे द्वारा आमंत्रित सभी गणमान्य व्यक्तियों और पदाधिकारियों से हमें पुष्टि मिल जाएगी।” नियोजित समारोह के दिन भारत और इंग्लैंड दोनो टीमों के खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र होगा और हिमांशु शाह को उम्मीद है कि वे स्टेडियम के नए नाम के अनावरण के लिए उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा “अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन निमंत्रण भेजा जायेगा और मुझे उम्मीद है की खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे।” 79 वर्षीय निरंजन शाह ने 1965/66 और 1975/76 के बीच सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी खेल खेले और करीब 40 वर्षों तक एससीए सचिव रहे। वे एक समय BCCI के सचिव पद पर भी मौजूद थे। एक कुशल प्रशासक की तरह वो राष्ट्रिय क्रिकेट अकादमी में अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
राजकोट स्टेडियम का नाम बदलने का प्रस्ताव पिछले साल अक्टूबर में एससीए की वार्षिक आम बैठक में रखा गया था और इसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था। निरंजन के बेटे जयदेव शाह, एक घरेलू दिग्गज, जो अतीत में कई आईपीएल टीमों का हिस्सा भी रहे हैं, वर्तमान में एससीए के अध्यक्ष हैं अगर हम राजकोट स्टेडियम की बात करें तो यहाँ पर पहला अंतरष्ट्रीय मुकाबला साल 2013 में भारत और इंग्लैंड के ही बीच ODI प्रारूप में खेला गया था।