Homeफीचर्डक्या विराट कोहली से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करानी चाहिए? सुनील गावस्कर ने...

संबंधित खबरें

क्या विराट कोहली से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करानी चाहिए? सुनील गावस्कर ने दिया करारा जवाब

पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी क्रम में नंबर-4 की गुत्थी सुलझाने में नाकामयाब रही है। नंबर-4 की प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कुछ दिन पहले यह बयान दिया था कि, विराट कोहली को नंबर-4 पर खेलना चाहिए। इसके बाद एबी डी विलियर्स समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस बात का समर्थन भी किया था। यह सवाल अभी घूम रहा है, क्या हमें एशिया कप और वर्ल्ड कप में विराट से नंबर चार पर बल्लेबाजी करानी चाहिए? इस प्रकरण को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली से नंबर-4 पर बल्लेबाजी कराने के अधिक पक्ष में नहीं है। उनका मानना है कि,विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में अपना स्थान बनाए रखना चाहिए।

विराट कोहली को लेकर बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा था कि,”अगर विराट को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है, तो वह टीम के हित में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। आप जानते हैं, कई बार मैंने इसके बारे में सोचा था। यहां तक ​​कि पिछले दो विश्व कप में भी, जब मैं 2019 में कोच था, तो मैंने सोचा था।उस शीर्ष भारी क्रम को तोड़ने के लिए शायद उन्होंने एमएसके के साथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में चर्चा की होगी।”

इससे अलग विचार रखते हुए इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि,”सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को अधिकतम ओवरों तक बल्लेबाजी करनी होती है, नंबर तीन पर उसे अधिकतम ओवरों तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।तो जहां तक ​​मेरा सवाल है, मुझे लगता है कि यही वह जगह है जहां वह बेहद सफल रहे हैं। आप जानते हैं, उन्होंने कितना योगदान दिया है।उस स्थिति में 44 शतक, शायद 43, शायद किसी अन्य स्थिति में एक। लेकिन,उन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए इतने सारे शतक लगाए हैं, उन्हें इसे क्यों बदलना चाहिए?”

बताते चलें कि, विराट कोहली नंबर 3 बल्लेबाजी करते हुए भी काफी सफल रहें हैं।उनके 46 एकदिवसीय शतकों में से 39 शतक और 10,000 से अधिक रन उसी स्थान से आए हैं। वहीं नम्बर-4 बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 7 शतक लगाए हैं।चौथे नंबर पर उनका बल्लेबाजी औसत प्रभावशाली रूप से 55.21 का रहा है। विराट ने अपने करियर के शुरुआती दौर में और 2011 विश्व कप के दौरान नम्बर-4 पर ही बल्लेबाजी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय