Homeफीचर्डIND vs PAK Asia Cup 2023: दोनों टीमें मैदान-ए-जंग के लिए तैयार,जाने...

संबंधित खबरें

IND vs PAK Asia Cup 2023: दोनों टीमें मैदान-ए-जंग के लिए तैयार,जाने संभावित प्लेइंग XI,पिच और वेदर रिपोर्ट,फ्री में कैसे देख पाएंगे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?

एशिया कप 2023 में शनिवार दोपहर 3 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। और हो भी क्यों न? क्योंकि दुनिया की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने जो हैं। वनडे प्रारूप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आखिरी बार साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से पीटा था। परंतु यह साल कुछ और है। एशिया कप 2023 में आने वाले 13 दिनों के भीतर तीन बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में भी दोनों टीमें टकराने वाली है। एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी रहा है। दोनों टीमें अभी तक अलग-अलग प्रारूप में एशिया कप में कुल 16 बार एक दूसरे के खिलाफ उतरी हैं। जिसमें से 9 मर्तबा भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 6 बार पाकिस्तान ने जीत का परचम लहराया है। वहीं एक मुकाबला बे-नतीजा रहा है।

वहीं अगर अकेले वनडे फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था। ऐसे में शनिवार की शाम दोनों टीमों के प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाली है।

महामुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पाकिस्तान की तस्वीर बिल्कुल साफ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उसी एकादश के साथ उतर सकते हैं, जिसने अभी नेपाल को 238 रनों से हराया है। जबकि भारतीय टीम में केएल राहुल के शुरुआती मुकाबले का हिस्सा न होने के चलते बतौर विकेटकीपर ईशान किशन की जगह बिल्कुल फिक्स है। जबकि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक पर टीम मैनेजमेंट दांव खेल सकती है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा।पल्लेकेले स्टेडियम के पिच की बात करें तो यह पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। जबकि बीच के ओवरों में गेंद टर्न भी होती है, इसलिए स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं। भारत और पाक के बीच हमें एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।इस मैदान में अब तक कुल 33 वनडे मुकाबले खेले गए है, जिसमे से 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 18 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वनडे में इस मैदान का औसत स्कोर 256 रन है।

वही वेदर रिपोर्ट की बात करें तो भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कैंडी में बारिश की 80% संभावना है। मतलब बारिश खलल डाल सकती है। जबकि तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

फ्री में कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण?

एशिया कप 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर विजिट कर सकते हैं। जहां आप इस ऐप को डाउनलोड कर अपने मोबाइल पर पूरा एशिया कप फ्री में देख सकते हैं। डिज्नी+हॉटस्टार ने पहले मैच को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन का विकल्प रखा था। परंतु अब उसने एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग सभी यूजर्स के लिए फ्री करने की घोषणा की है। लिहाजा INDvsPAK का मैच आप डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे। इसके अलावा इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क के चैनलों पर होगा।

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

फखर जमन, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मुहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय