Homeworld cup 2023शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं मिलेगा Asia Cup और World Cup...

संबंधित खबरें

शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं मिलेगा Asia Cup और World Cup 2023 खेलने का मौका, पूर्व ओपनर ने बताया कारण

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब डेढ़ महीने से भी काम का वक्त बाकी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले होने वाले एशिया कप में अपना धाक जमाने के लिए टीम इंडिया इस समय तैयारियों में जुटी है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भारतीय टीम का संयोजन सेट नजर आ रहा है। हालांकि गेंदबाजी को लेकर अभी भी थोड़ी बहुत असमंजस की स्थिति है। कुछ लोगों का मानना है कि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ तीसरे पेस अटैक के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को जगह दी जाएगी।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर अपनी राय रखी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि, मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप में तीसरे पेस अटैक के रूप में भारत की पहली पसंद होंगे। इसलिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिलने वाला है।दरअसल BCCI ने एशिया कप 2023 के लिए मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना है।उनके अलावा, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद शमी फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं।

आकाश चोपड़ा का बयान

भारत के गेंदबाजी विभाग को लेकर बातचीत करते हुए अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि,”मोहम्मद सिराज शानदार हैं। उनका करियर छोटा रहा है।24 मैचों में 20.7 की औसत और 4.78 की इकोनॉमी रेट से 43 विकेट लिए हैं। ये दोनों (बुमराह और शमी )के आंकड़ों से बेहतर हैं।एशिया में उनका औसत 16.57 हो जाता है। और इकोनॉमी रेट 4.51 है।इसलिए एशिया में उनके नंबर, एशिया के बाहर उनके नंबरों से बेहतर हैं। जो लोग इस बारे में बात कर रहे थे कि क्या सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर या प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया जा सकता है? आप किसी को नहीं खिला सकते। आपको सिराज को ही अंतिम एकादश का हिस्सा बनाना होगा। आपको उसे खिलाना होगा।”

बताते चलें कि, मोहम्मद सिराज ने अभी तक भारत के लिए कुल 17 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 35 विकेट चटकाए हैं।इस दौरान उनका औसत 17 के आसपास रहा है, जबकि इकॉनमी रेट 4.51 की रही है। ऐसे में आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप में यह देखना दिलचस्प होगा कि, कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज पर कितना भरोसा दिखाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय