Homeworld cup 2023अलग-थलग पड़ी पकिस्तान टीम के समर्थन में उतरे शाहिद अफरीदी,कहा-‘आपने अपना सर्वश्रेष्ठ...

संबंधित खबरें

अलग-थलग पड़ी पकिस्तान टीम के समर्थन में उतरे शाहिद अफरीदी,कहा-‘आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और अंत तक बहादुरी से लड़े….’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26 वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ पकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। क्योंकि पकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मैच में पकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए थे। इस दौरान पकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम(50 रन) और सऊद शकील(52 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़ा था।

जबकि दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.2 ओवर में 271 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस मैच में दक्षिण के लिए एडम मार्करम ने 93 गेंद पर 91 रन बनाए। वर्ल्ड कप 2023 में पकिस्तान को मिली लगातार चौथी हार के बाद उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। फैंस समेत तमाम पकिस्तानी खिलाड़ियों ने पाक टीम और उसके कप्तान बाबर आजम को जमकर कोसा है। इन सबके इतर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम बचाव करते हुए उसके संघर्ष के लिए उसकी सराहना की है।

शाहिद अफरीदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि, “थ्रिलर ‘वर्ल्ड कप 2023’ का बेसब्री से इसका इंतज़ार था! हार्ड लक लड़कों, किसी भी अन्य दिन चीजें आपके रास्ते में होतीं। एक विकेट की हार विनाशकारी होता है, लेकिन आपको अपना हौसला बनाए रखना होगा क्योंकि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और अंत तक बहादुरी से लड़े। हार के जबड़े से जीत निकालने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बधाई। चेन्नई की भीड़ के लिए तालियों की गड़गड़ाहट। मुझे 1999 टेस्ट में उनके जबरदस्त समर्थन की याद आ गई।“

https://x.com/SAfridiOfficial/status/1717963240561320432?s=20

बताते चलें कि,पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभीतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे 2 मैचों में जीत तथा 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम इस समय अंकतालिका में छठे पायदान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय