क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस समय भारत के द्वारा की जा रही है। इस मेगा इवेंट में अभी तक आधे से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके बाद टूर्नामेंट की तस्वीरें भी लगभग साफ होने लगी हैं। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं, जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की बात कही है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज महमुदुल्लाह भी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में महमूदुल्लाह ने यह बताया है कि, वह अपने रिटायरमेंट के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं। वे इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। महमूदुल्लाह ने इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए एक शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके थे। परंतु उनकी पारी काबिले तारीफ थी। अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर अपनी राय रखी है।
37 वर्षीय महमूदुल्लाह ने ICC से कहा कि,”मैंने तकरीबन 16 साल पहले 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। लंबे वक्त से मै क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया। वर्ल्ड कप में शतक लगाना सौभाग्य समझता हूं। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमेशा आपको अचंभित करता है। मैंने वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनने के लिए काफी पसीना बहाया है।मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं।”
वही रिटायरमेंट के सवाल पर महमुदुल्लाह ने कहा कि,” ईमानदारी से कहूं तो, मैं अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहा हूं।अब प्रदर्शन और फिटनेस पर निर्भर करेगा कि बांग्लादेश के लिए कब तक खेल पाऊंगा? लेकिन मुझे लग रहा है कि कुछ दिनों के बाद या बहुत जल्द मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा।”
बताते चलें कि, बांग्लादेश की टीम के लिए यह वर्ल्ड कप भले ही कुछ खास न रहा हो। और उसने अभी तक अपने पांच में से केवल एक मैच को जीता हो, परंतु महमुदुल्लाह ने इस वर्ल्ड कप के चार मैचों में 99 की औसत और 101.02 की स्ट्राइक रेट 198 रन बनाए हैं।