Homeworld cup 2023रचिन रविंद्र को देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को आई युवराज...

संबंधित खबरें

रचिन रविंद्र को देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को आई युवराज सिंह की याद, बोले-‘हमने प्रैक्टिस मैच में ही जान लिया था कि…’

वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने हरफान मौला प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया है। उन्होंने ओपनिंग मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ 96 गेंद पर 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बल्कि गेंदबाजी करते वक्त हैरी ब्रूक को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया। इसके बाद उनकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले रचिन रविंद्र के इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने यह दावा किया है कि,रचिन रविंद्र उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह की याद दिलाते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में अनिल कुंबले ने कहा,”हमने पाकिस्‍तान के खिलाफ अभ्‍यास मैच में ही जान लिया था कि रचिन रविंद्र क्‍या कर सकते हैं?मगर यह पारी विशेष थी, क्‍योंकि वर्ल्‍ड कप में डेब्‍यू किया और गत चैंपियन के खिलाफ शानदार पारी खेली। मुझे रचिन रविंद्र को बल्‍लेबाजी करते देखकर मजा आया। वो थोड़ युवराज सिंह जैसे लगे। युवा युवराज सिंह जब अपनी लय में रहते थे।तो इसी प्रकार से बल्लेबाजी करते थे।बहुत ही शानदार पारी रही।”

रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेलकर उन चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में अपनी जगह बना ली है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के डेब्यू में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वार्मअप मैच में 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

बताते चलें कि,ओपनिंग मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। इस दौरान 86 गेंद पर 77 रन बनाकर जो रूट इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च स्कोरर थे। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 283 रनों के लक्ष्य के जवाब में डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली।इस दौरान डेवोन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर 19 चौके और 3 छक्के की मदद से 152 रन बनाए। वही रचिन रविंद्र ने 96 गेंद पर 123 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसके बदौलत कीवी टीम ने इस मुकाबले को महज 36.2 ओवरों में जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय