Homeफीचर्डSarfaraz Khan की सलाह Musheer Khan के आई काम, शतक ठोक कर...

संबंधित खबरें

Sarfaraz Khan की सलाह Musheer Khan के आई काम, शतक ठोक कर Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड किया अपने नाम..

सरफ़राज़ खान ने फ़ोन मिलाया..छोटे भाई को अच्छे से समझाया..तब जा कर रणजी ट्राफी के फाइनल में मुशीर खान ने ऐतिहासिक शतक लगाया और सचिन का रिकॉर्ड का उनके ही सामने उड़ाया?

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन मंगलवार को बड़े भाई सरफ़राज़ खान की सलाह और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी मुशीर खान के लिए प्रेरणादायक साबित हुई।

मुशीर खान ने मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में 326 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 136 रन बनाए।
रणजी ट्राफी फाइनल में मुशीर खान
रन – 136
गेंद – 326
4 – 10

इस शतक के साथ मुशीर खान ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सामने ही उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन..मुशीर खान ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि..सचिन तेंदुलकर स्टेडियम में मौजूद हैं। मुशीर खान ने कहा, “मुझे पहले पता नहीं था कि सचिन सर यहां मौजूद है। मैं जब 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था तब मैंने उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखा। इसने मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वह मैच देख रहे थे और मुझे उन्हें प्रभावित करना था। अज्जू दादा और श्रेयस अय्यर भाई के साथ साझेदारी साझेदारी के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे दो टेस्ट खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उनकी टीम का हर गेंदबाज अज्जू दादा को आउट करने की कोशिश कर रहा था। इससे मेरा काम आसान हो गया।”

दरअसल, मुशीर खान अब फाइनल में शतक बनाने वाले मुंबई के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। मुशीर खान की उम्र इस वक्त 19 साल और 14 दिन है जबकि तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 1994-95 सीजन के फाइनल में पंजाब के खिलाफ हासिल की थी, उस समय सचिन 21 साल और 11 महीने के थे।

लेकिन..आखिर..यह शतक आया कैसे? मुशीर खान ने यह शतक लगाया कैसे? दरअसल इसके पीछे हैं मुशीर खान के बड़े भाई सरफ़राज़ खान। जी हाँ, खुद मुशीर खान ने यह खुलासा किया है कि सरफराज खान ने उनको यह शतक बनाने में कितनी हेल्प की है। साथ ही साथ मुशीर खान ने यह भी बताया कि उनके भाई सरफराज खान ने भी पिछले साल रणजी के फाइनल में शतक लगाया था। ठीक सरफराज की तरह उन्हें भी शतक जड़ना था।

मुशीर खान ने कहा, “भाई ने बोला है कि जैसा खेल रहा है वैसा ही खेलते रहना। यह नहीं कि 50 हो गया है तो ढीला पड़ जाए, क्योंकि मैच अभी काफी बचा है। जैसी बैटिंग आज करी है..वैसे ही बैटिंग कल भी करना।”

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को शतक लगाकर इम्प्रेस भी कर लिया..सचिन के सामने रिकॉर्ड तोड़ने का सपना पूरा कर लिया..बड़े भाई सरफ़राज़ की तरह रणजी ट्राफी के फाइनल में शतक मारने के सपना भी पूरा कर लिया..अब देखते हैं मुशीर खान टीम इंडिया में अपने बड़े भाई सरफ़राज़ खान के साथ खेलने के सपने को कब पूरा कर पाते हैं..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय