Homeफीचर्डसंजू सैमसन ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, IND vs PAK मैच...

संबंधित खबरें

संजू सैमसन ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, IND vs PAK मैच से पहले…..

एशिया कप 2023 में भारत अपने सुपर 4 अभियान की शुरुआत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ करने वाला है। कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कर चुकी हैं। इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बतौर बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने गए संजू सैमसन अब टीम इंडिया का साथ छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर केएल राहुल के फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट को संदेह था। पूरी तरीके से फिट न होने के चलते केएल राहुल को पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेले गए दोनों शुरुआती मुकाबले को मिस करना पड़ा था।

अब केएल राहुल पूरी तरीके से फिट होकर भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। जिसके चलते ईशान किशन के साथ टीम इंडिया के पास अब दो नियमित विकेटकीपर हो गए हैं। इसलिए एशिया कप की टीम में संजू सैमसन की कोई खास जरूरत नहीं बची थी। लिहाजा वह भारत वापस लौट आए।

समाचार एजेंसी ANI ने BCCI के सूत्रों के हवाले से बताया है कि, केएल राहुल के टीम में शामिल होने के बाद संजू सैमसन को वापस भेज दिया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन को स्क्वाड से भी रिलीज कर दिया गया है। वह एक स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा कर रहे थे।

दूसरी तरफ केएल राहुल की बात करें, तो वह IPL 2023 में चोटिल होकर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपनी चोट की सर्जरी कराई थी। जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना फिटनेस हासिल करने के लिए लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। भारतीय टीम को केएल राहुल से ढेर सारी उम्मीदें हैं यही कारण है कि, जब वह पूरी तरीके से फिट नहीं थे, उसके बावजूद उन्हें एशिया कप के स्क्वायड का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा उनका चयन वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी हुआ है।

बीते दिन केएल राहुल ने भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है। इसलिए कयास लगाया जा रहे हैं कि, पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में वह अंतिम एकादश में वापसी करते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय