HomeIPL 2024RR vs DC: दूसरे मुकाबले में भी इस विदेशी खिलाड़ी के प्रदर्शन...

संबंधित खबरें

RR vs DC: दूसरे मुकाबले में भी इस विदेशी खिलाड़ी के प्रदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स की बढ़ाई चिंता

लगातार दूसरे मैच में भी स्कोर नहीं कर पाया राजस्थान रॉयल्स का यह दिग्गज खिलाड़ी,फेर रहा है टीम और दर्शकों की उम्मीदों पर पानी। राजस्थान रॉयल्स की टीम हर बार दिग्गज खिलाड़ियों पर दांव लगाती है और उनके यह दांव अक्सर उनकी टीम के लिए बड़े फायदेमंद साबित होते हैं, लेकिन इस बार एक खिलाड़ी के लगातार फ्लॉप होने से टीम को शुरुआती ओवरों में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है और जिसके चलते मिडिल ऑर्डर खिलाड़ियों पर कुछ अधिक बोझ आ जाता है।

कौन है यह विदेशी खिलाड़ी?

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जॉस बटलर की जो पिछले कुछ सीजनों से राजस्थान रॉयल्स की रीड की हड्डी बने हुए हैं आईपीएल 2024 मैं अभी तक हुए दो मैचों में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं उन्होंने लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ हुए मैच में 9 गेंदों पर 11 रन बनाए और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदें खेलकर भी केवल 11 रन ही बना पाऐ, जिससे टीम को सलामी साझेदारी नहीं मिल पाई और निचले क्रम के बल्लेबाजों को मोर्चा संभालना पड़ा; हालांकि, रियान पराग ने 85 रन की जबरदस्त पारी खेल कर टीम को संभाल लिया और टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले गए।

पिछले सीजन भी रहे थे रन बनाने में असफल

इंग्लिश क्रिकेटर जॉस बटलर साल 2023 में भी राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए अधिक रन बनाने में असफल रहे, उन्होंने पूरे सीजन में खेली गई 14 पारियों में मात्र 392 रन बनाए थे जिसमें 5 परियों में केवल 0 के स्कोर भी शामिल थे; हालांकि, जॉस बटलर 2018 से ही राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास किया है। बता दें, कि साल 2022 जॉस बटलर के आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन साल रहा, उन्होंने इस सीजन में 4 शानदार शतकों के साथ कुल 863 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया।

कभी भी बदल सकते हैं गियर

जॉस बटलर भले ही पहले दो मैचों में रन बनाने में असफल रहे लेकिन वह एक दिग्गज खिलाड़ी है और एक अच्छी पारी से कभी भी अपना गियर बदल सकते हैं, जॉस t20 के एक महान खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं और विश्व भर की लीग में खेल कर अच्छा खासा अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। यही कारण है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी पिछले सीजन में असफल होने के बाद भी उन्हें लगातार मौके देकर भरोसा जता रही है। उम्मीद है की सीजन के अगले मैचों में उनका बल्ला जरुर बोलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय