आईपीएल में हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जाते रहे हैं और सभी टीमें पहले सीजन से ही युवाओं में बहुत बड़ी रकम निवेश करती हैं, जिससे उन्हें टूर्नामेंट में बेहतर परफॉर्मेंस करने में मदद मिलती है साथ ही युवाओं का करियर भी शिखर तक पहुंच जाता है।
घरेलू मुकाबले में पराग 2.0 ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी रियान पराग की, जिन्हें अब दर्शक कॉमेंटेटर सभी रियान पराग 2.0 के नाम से जानते हैं। दरअसल, रणजी सीजन 2023-24 में उन्होंने असम की ओर से कप्तानी करते हुए मात्र 6 मैचों में 376 रन ठोक डाले, इस दौरान उनकी औसत 75.60 की रही और उनका स्ट्राइक रेट भी ताबड़तोड़ 113.75 रहा। जिससे यह साफ दिखाई देता है की आईपीएल 2024 में रियान पराग का 2.0 वर्ज़न सभी को दिखने वाला है।
प्रीमियर लीग के सीजन में रियान पराग का जलवा
आईपीएल 2024 में राजस्थान के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के खिलाफ भी उन्होंने अपने 2.0 वर्ज़न की झलक दिखाई और चार नंबर पर बैटिंग करते हुए मात्र 29 गेंद में 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें तीन जबरदस्त छक्के और एक शानदार चौंका शामिल रहा, जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ के खिलाफ जीतने में सफल रही। वहीं दूसरे मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ रियान पराग 2.0 ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर जबरदस्त 84 रन जड़ दिए जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।
रियान पराग की बड़ी कीमत
बता दें कि असम के खिलाड़ी रियान पराग आईपीएल सीजन 2019 से राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं और तब वे मात्र 17 साल के थे। उस दौरान उनकी कीमत केवल 20 लाख रुपए थी लेकिन आज 22 साल की उम्र में आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पुनः पराग पर निवेश किया और उनकी कीमत बढ़ाकर इस सीजन 3.08 करोड रुपए तक पहुंच गई है।
राजस्थान रॉयल्स ने नहीं छोड़ा पराग का साथ
आईपीएल के पिछले चारो सीजंस में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की टीम से ही खेलते नजर आए हैं, लेकिन शुरुआती कुछ मैंचो के बाद लगातार वह अपने फ्लॉप जोन में चले गए और कभी भी लगातार परफॉर्मेंस करके अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में खेले गए दो मैचों में रियान पराग ने धमाकेदार पारियां खेलीं हैं।
रियान पराग 2.0 पर बना संशय
देखना यह होगा कि सीजन के अगले मैंचों में राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी रियान पराग 2.0 आईपीएल 2024 की इस शानदार लीग में अपने अपडेटेड वर्ज़न को कितना सही साबित कर पाते हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं या फिर पिछले सीजन की तरह ही फ्लॉप ज़ोन में चले जाते हैं??