HomeIND vs SA‘जो कोई भारतीय कप्तान नही कर सका वह करेंगे रोहित....’, लिटिल मास्टर...

संबंधित खबरें

‘जो कोई भारतीय कप्तान नही कर सका वह करेंगे रोहित….’, लिटिल मास्टर को IND vs SA टेस्ट सीरीज में ढेर सारी उम्मीदें

26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचो की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है,दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। टी-20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों के वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरूआत की है। वनडे सीरीज में अभी दो मैच शेष हैं,उससे पहले ही टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत टीम टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। कई दिग्गजों का मानना है कि,रोहित की सेना अबकी बार वह कर सकती है जो अबतक कोई भी भारतीय कप्तान नही कर पाया है,पिछले कुछ समय से भारत टीम की गिनती टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजूबत टीमों में की जाती रही है,लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अबतक कोई भी टेस्ट सीरीज नही जीत सकी है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को भारत ने उसके घर में टेस्ट सीरीज हराया है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए अपने घर में अजेय(सीरीज के द्रष्टिकोण से) किला रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बार रोहित की सेना से दक्षिण अफ्रीका का किला भेदने की उम्मीद जताई है।

सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “बिल्कुल, आप दक्षिण अफ्रीका की टीम को देखिए। वह अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना खेलेंगे। ना ही एनरिक नॉर्टजे हैं और ना ही रबाडा,इसका मतलब यह है कि, इंडियन बैटिंग लाइनअप अगर थोड़ा संभलकर और दिमाग से खेले, तो वह 400 या उससे ज्यादा का स्कोर बिना किसी परेशानी के आसानी से खड़ा कर सकते हैं।”

बातचीत के दौरान गावस्कर आगे कहते हैं कि, “हां, शुरुआत में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है, जब गेंद में चमक और बाउंस होता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी को कहते हैं। इसी वजह से आपके पास 5 दिन होते हैं। भारत को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। अगर वह 300 से 500 के बीच में स्कोर बनाते रहेंगे, तो वह अपने गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका को दोनों ही पारियों में समेटने का मौका देंगे।”

लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि, “भारत के पास दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का यह सबसे बढ़िया मौका होगा। मुझे लगता है कि, भारत के पास इस बार सबसे अच्छा चांस है। 2018 में मुझे लगा था कि टीम इंडिया को जीतना चाहिए था। दो साल पहले टीम के पास बेस्ट लाइनअप था, लेकिन 2018 में टीम सीरीज जीतने का मौका गंवा बैठी थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय